मेरठ की एक बहादुर बेटी आयुषी ने अपनी सूझबूझ और तकनीक की सहायता से मोबाइल उड़ाने वाले लुटेरे को दो घंटे में ही दबोच लिया. पता चला कि आयुषी दरअसल दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की बेटी है, जो गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं.
मेरठ की आयुषी अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी. तभी तेज़ रफ्तार से दो लुटेरे स्कूटी पर सवार होकर आए और पलक झपकते ही उन्होंने आयुषी का मोबाइल उड़ा दिया. इसके बाद ये वहां से फरार हो गए. आयुषी ने इसके बाद कंकरखेड़ा थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद वह खुद लुटेरों की तलाश में जुट गई. उसने अपने एक दोस्त की सहायता से मोबाइल ट्रैक कर लिया और रात तकरीबन 11 बजे मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए वह एक ढाबे तक पहुंच गई. ढाबे की लोकेशन उसका कम्प्यूटर बता रहा था.
ढाबे में पूछताछ करते करते ही उसे लूट में इस्तेमाल की गई स्कूटी दिखी. इसके बाद उसने स्कूटी के मालिक को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद स्कूटी की डिक्की में उसे अपना मोबाइल मिल गया.
कंकरखेड़ा के रहने वाले कर्मवीर सिंह ख़ुद दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं. वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं. उनकी बेटी आयूषी नोएडा से बीबीए कर रही है. आयूषी ने मोबाइल ट्रैकर की सहायता से न सिर्फ लुटेरा पकड़ा बल्कि एक मिसाल भी पेशी की. उसने बताया कि अगर आप सावधान हैं तो ही आप सुरक्षित हैं.
खा़स बात ये भी रही कि आयूषी के मोबाइल को ऑफ करने में भी लुटेरों के पसीने छूट गए. मोबाइल फ्रिंगर प्रिंट के बिना स्विच ऑफ नहीं हो पाया. मोबाइल में जीपीएस लोकेशन ऑन था और आयूषी की जीमेल आईडी पर उसकी लोकेशन जानी जा सकती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2017, 17:15 IST