होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बॉयफ्रेंड की सगाई रुकवाने पहुंची प्रेमिका, घरवाले ही बने लड़की के 'दुश्मन', हैवानियत देख कांप जाएगी रूह

बॉयफ्रेंड की सगाई रुकवाने पहुंची प्रेमिका, घरवाले ही बने लड़की के 'दुश्मन', हैवानियत देख कांप जाएगी रूह

सगाई से पहले ही रिंकू की कथित प्रेमिका उसके घर पहुंच गई (सांकेतिक तस्वीर)

सगाई से पहले ही रिंकू की कथित प्रेमिका उसके घर पहुंच गई (सांकेतिक तस्वीर)

पिछले 8 सालों से लव अफेयर का आरोप लगाते हुए लड़की ने रिंकू की सगाई रुकवाने की पूरी कोशिश की. जब परिजन नहीं माने तो लड़क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल
मेरठ में प्रेमी की चौखट पर प्रेमिका की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इसके पहले प्रेमिका ने हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया. जिसके बाद लड़की के घरवाले मौके पर बुलाए गए और फिर झूठी शान की खातिर लड़की के भाई ने अपनी ही बहन को जमकर पीटा. इस घटना से सहमे प्रेमी के परिजनों ने पिटाई का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के सतवाई गांव की है. जहां रिंकू उर्फ छोटे की सगाई होनी थी. लेकिन सगाई से पहले ही रिंकू की कथित प्रेमिका उसके घर पहुंच गई. पिछले 8 सालों से लव अफेयर का आरोप लगाते हुए लड़की ने रिंकू की सगाई रुकवाने की पूरी कोशिश की. जब परिजन नहीं माने तो लड़की धरने पर बैठ गई. जिस पर लड़की के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया.

चौखट पर प्रेमिका की पिटाई
परिजनों ने लड़की को पहले समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वह नहीं मानी तो फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. प्रेमी की चौखट पर प्रेमिका की पिटाई देखकर आसपास के लोग भी सहम गए. जिसके बाद लड़की मौके पर बेहोश हो गई.

आपके शहर से (मेरठ)

पिटाई के मामले में आखिर क्या किया पुलिस ने?
पुलिस को किसी ने पिटाई की वजह से लड़की की मौत होने की सूचना दे दी. जिस पर आनन-फानन में कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया ।लड़की के परिजन पिटाई का आरोप लड़के के परिजनों पर लगाना चाह रहे थे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Girlfriend, Meerut crime

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें