रिपोर्ट:- विशाल भटनागर, मेरठ
गरीब से गरीब बच्चों को शिक्षा मिले.उसके लिए उत्तर प्रदेश Uttar-pradesh सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के साथ-साथ अन्य ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.जिससे सभी बच्चे शिक्षित हो सकें.तो वहीं मेरठ Meerut में कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है.एक तरफ जहां बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्रचार-प्रसार कर बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में आने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई प्राथमिक विद्यालयों मेंविद्युत कनेक्शन तक नहीं हैं.आप सोचते होंगे ऐसा कैसे हो सकता है कि प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन ही न हों.यह हमारा नहीं खुद बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि बिजली का बिल जमा न करने के कारण उनके 38 विद्यालयों के कनेक्शन ही काटे जा चुके हैं.जिससे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे भीषण गर्मी का दंश झेल रहे हैं.
करोड़ों रुपए का बकाया तो विभाग ने काटा कनेक्शन
विद्युत विभाग पर बेसिक शिक्षा विभाग का सबसे ज्यादा बकाया देखने को मिलता है.क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल नगर निगम,नगर पंचायत से संबंध रखते हैं.ऐसे में यहस्पष्ट नहीं है कि बिजली का भुगतान कौन करेगा ? उनकी देखरेख कैसे की जाएगी.यही कारण है कि सभी विभागों का भले ही शासन द्वारा भुगतान कर दिया जाता हो.लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग पर विद्युत विभाग का बकाया रह जाता है.इन्हीं बातों को देखकर अबकी बार प्राथमिक विद्यालय के कनेक्शन ही काट दिए गए हैं.
हाथ से हवा कर रख रहे हैं नौनिहल
बेसिक शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार नगर क्षेत्र में ऐसे 38 प्राथमिक विद्यालय हैं.जिनमें अब बिजली के कनेक्शन नहीं हैं.स्कूलों में अध्यन कर रहे नौनिहाल को जब गर्मी लगती है तो जिस कॉपी में लिखते हैं उसी को पंखा बना लेते हैं.
विभाग ने दिया पैसा तो कनेक्शन जुड़ने कीउम्मीद
बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से विद्युत विभाग को पैसा भेज दिया है.ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जल्द स्कूलों में फिर से कनेक्शन जुड़ जाएंगे.जो नौनिहाल भीषण गर्मी में भी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए पढ़ रहे हैं.उनको अब गर्मी में परेशान होना नहीं पड़ेगा.वैसे तो ज्यादातर सरकारी डिपार्टमेंट का विद्युत विभाग पर बकाया रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |