होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /रिमोट से खुल जाती है छत, सोलर एनर्जी से संचालित होती है लिफ्ट... मेरठ के इस घर को लोग बुलाते हैं ग्रीन हाउस

रिमोट से खुल जाती है छत, सोलर एनर्जी से संचालित होती है लिफ्ट... मेरठ के इस घर को लोग बुलाते हैं ग्रीन हाउस

Meerut के एक शख्स ने बुढ़ापे में बचपन को जीने के लिए अपने घर को हाईटेक बना दिया है

Meerut के एक शख्स ने बुढ़ापे में बचपन को जीने के लिए अपने घर को हाईटेक बना दिया है

Meerut News:

हाइलाइट्स

बटन दबाते ही घर की छत खुल जाती है और बंद हो जाती है
बचपन को बुढ़ापे में जीने के लिए घर में ये इंतज़ाम किया

मेरठ. क्या किसी घर की छत एक बटन दबाते ही खुल जाएगी या फिर एक बटन दबाते ही बंद हो जाएगी? या फिर किसी घर में सोलर एनर्जी से संचालित लिफ्ट हो सकती है? क्या किसी घर में हजारों पौधे लगाए गए हैं. शायद ही आपने ऐसे घर की कल्पना की होगी, लेकिन आज हम आपको ऐसे घर में ले चलेंगे जिसे देखकर आप हैरत में पड़कर यही कहेंगे. यही नहीं घर में हज़ारों पेड़ पौधे लगाए गए हैं. लोग इसे ग्रीन हाउस भी कहते हैं.

अपार्टमेंट कल्चर वाली ज़िन्दगी में जहां लोगों को अपनी छत तक नसीब नहीं है. घर के अंदर खुला आकाश देखना तो दूर की बात है. आज हम आपको ऐसे घर ले चलेंगे जहां खुला आकाश और चांद-तारे देखने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि आप दंग रह जाएंगे. क्या किसी घर की छत रिमोट से संचालित हो सकती है? आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे संभव है कि घर की छत रिमोट से कंट्रोल हो, लेकिन मेरठ में एक शख्स ने अपने घर को ऐसे बनाया हुआ है कि बटन दबाते ही घर की छत खुल जाती है. और बटन दबाते ही छत बंद भी हो जाती है. घर के मालिक का कहना है कि वो रात में जब छत में खुले आकाश के नीचे चांद-तारों के बीच बैठते हैं तो उन्हें अपना बचपन याद आता है. बचपन को बुढ़ापे में जीने के लिए उन्होंने अपने घर में ये इंतज़ाम किया है.

सोलर एनर्जी से संचालित है छत
रिमोट से संचालित इस छत को ऑपरेट करने के लिए सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है. यही नहीं घर पर लिफ्ट भी मौजूद है. लिफ्ट भी सोलर एनर्जी से ही ऑपरेट होती है. तीन मंज़िला इस घर में सभी लिफ्ट से ही उपर आते हैं. घर के सारे एसी भी सोलर एनर्जी से ही संचालित होते हैं. साथ ही सोने पर सुहागा ये कि घर में हज़ारों पौधे लगे हुए हैं. लोग इस घर को हाईटेक ग्रीन हाउस कहते हैं. घऱ के मालिक का कहना है कि हरा भरा घर उन्हें पॉज़िटिव एनर्जी की प्रेरणा देता है.

आपके शहर से (मेरठ)

ग्रीन हाउस के चर्चे दूर-दूर तक
सोलर एनर्जी से संचालित इस हाईटेक घर के मालिक का कहना है कि उनके घर में बिजली कनेक्शन है ज़रुर, लेकिन वो पावर कार्पोरेशन से बिजली लेते नहीं उल्टा कई यूनिट बिजली वो देते हैं. मेरठ के इस हाईटेक ग्रीन हाउस के चर्चे दूर-दूर तक हैं. लोग कहते हैं कि यहां आकर इतना सुखद अहसास होता है जैसे वादियों में आ गए हों. पीएम नरेंद्र मोदी को आदर्श मानने वाले इस घर के सदस्यों का कहना है कि वो प्रधानमंत्री के गो ग्रीन, गो क्लीन के नारे को बुलंद कर रहे हैं.

Tags: Meerut news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें