होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Meerut News: एनवायरमेंट क्लब की अनोखी मुहिम, गौरैया संरक्षण के लिए बना रहे गौरैया सखी

Meerut News: एनवायरमेंट क्लब की अनोखी मुहिम, गौरैया संरक्षण के लिए बना रहे गौरैया सखी

Gauraiya Sakhi: संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक, अब तक 200 से ज्यादा महिलाओं को गौरिया सखी बनाया जा चुका. एनवायरमेंट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल भटनागर

मेरठ. एनवायरनमेंट क्लब के पदाधिकारियों द्वारा एक विशेष मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत वो विभिन्न सोसाइटी में जाकर लोगों को मिट्टी के बर्तन वितरित कर गौरैया संरक्षण की अपील कर रहे हैं. ताकि सभी लोग अपने घर-आंगन में गौरैया सहित अन्य पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें. गर्मी में देखा जा सकता है कि पक्षियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.

News18 local से खास बातचीत करते हुए एनवायरनमेंट क्लब के अध्यक्ष सावन कनौजिया ने बताया कि उनके क्लब के सदस्यों द्वारा पिछले 5 साल से इसी तरीके से विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे कि जो गौरैया हैं उनको संरक्षण किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को मिट्टी के बर्तन वितरित करते हैं, जिसमें कि वह सुबह शाम पक्षियों के लिए पानी रख सकें. उन्होंने बताया कि इस मुहिम का विशेष फायदा भी देखने को मिलता है. लोग पक्षियों के लिए पानी भी रखते हैं. जब पक्षी उनके यहां पानी पीने के लिए आते हैं तो वे उसकी फोटो खींचकर भी हमें भेजते हैं.

आपके शहर से (मेरठ)

महिलाओं को बना रहे गौरैया सखी

20 मार्च को भारतवर्ष में गौरैया दिवस मनाया जाता है. ऐसे में युवाओं की टोली सोसाइटी में महिलाओं को गौरेया सखी के रूप में भी नियुक्त कर रही है. संस्था के पदाधिकारियों के मुताबिक, अब तक 200 से ज्यादा महिलाओं को गौरिया सखी बनाया जा चुका. इतना ही नहीं युवाओं की टोली इन सभी को विशेष शपथ भी दिलाती है. जब News18 local की टीम ने गौरैया सखी बनने वाली महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने भी युवाओं की इस मुहिम की प्रशंसा की.

Tags: Meerut news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें