होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Meerut News: लहंगों का किफायती मार्केट, जहां दिल्ली से भी सस्ती कीमत पर मिलेंगे सूरत के खूबसूरत लहंगे

Meerut News: लहंगों का किफायती मार्केट, जहां दिल्ली से भी सस्ती कीमत पर मिलेंगे सूरत के खूबसूरत लहंगे

Cheaper Market than Delhi: लहंगा विक्रेता जावेद ने बताया कि दूसरे बाजार में जहां 5000 रुपए से लहंगे की शुरुआत होती है. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल भटनागर

मेरठ. अगर आपके घर में वैवाहिक कार्यक्रम है. दुल्हन के लिए ऐसे लहंगे की तलाश कर रहे हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत तो हो ही, दाम भी कम हो. तो आप सभी के लिए यह खबर फायदेमंद है. जी हां, आज हम इस खबर में आपको बताएंगे कि मेरठ नगर निगम मार्केट में दूसरे बाजारों से आधी कीमत पर बेहतर लहंगे खरीद सकते हैं.

घंटाघर स्थित नगर निगम मार्केट में आपको विभिन्न लहंगों से सजी हुई दुकानें मिल जाएंगी. यहां एक से एक बढ़कर वैरायटी के ब्राइडल लहंगे और नॉन ब्राइडल लहंगे मिलते हैं. ये सभी लहंगे गुजरात के सूरत से लाए गए हैं, जो आपको शहर की अन्य दुकानों से आधी कीमत पर यहां मिल जाएंगे.

आपके शहर से (मेरठ)

3000 से 20000 तक के लहंगे

लहंगा विक्रेता जावेद ने News18 local से खास बातचीत में बताया कि दूसरे बाजार में जहां 5000 रुपए से लहंगे की शुरुआत होती है. वहीं यहां पर 3000 से स्टार्टिंग मिल जाएगी. उनका कहना है कि अगर बाजार में किसी लहंगे की कीमत 25000 रुपए है. तो वह आपको इस मार्केट में 15000 से 16000 की कीमत में मिल जाएगा. यही नहीं, दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं है. उसी रीजनेबल रेट पर आप यहां से खरीदारी कर सकते हैं.

फुटकर रेट में करें खरीदारी

बताते चलें कि घंटाघर के पास कपड़ों का यह एक बड़ा बाजार माना जाता है. यहां थोक व फुटकर रेट में आप खरीदारी कर सकते हैं. यहां से आप विभिन्न प्रकार के लहंगे ले सकते हैं. अगर आप वैवाहिक कार्यक्रम में साड़ी, सूट सहित अन्य प्रकार की कपड़े भी लेना चाहते हैं, तो वे भी यहां काफी कम रेट में मिल जाएंगे.

Tags: Meerut news, Shopping malls, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें