होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /धर्मगुरुओं से मिलकर लोगों को 'CAA' के बारे में जागरूक करेगी मेरठ पुलिस!

धर्मगुरुओं से मिलकर लोगों को 'CAA' के बारे में जागरूक करेगी मेरठ पुलिस!

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा धर्मगुरु लोगों को CAA पर जागरूक कर रहे हैं

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा धर्मगुरु लोगों को CAA पर जागरूक कर रहे हैं

एडीजी (ADG Meerut Zone Prashant Kumar) ने कहा कि धर्मगुरु नागरिकता संशोधन क़ानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लो ...अधिक पढ़ें

मेरठ. जनपद पुलिस धर्मगुरुओं (religious leaders) से मिलकर लोगों को सीएए (CAA) के बारे में जागरुक करेगी. सीएए यानि सिटीज़न एमेंडमेंट एक्ट (Citizen Amendment Act) इसे लेकर अब मेरठ पुलिस (Meerut Police) धर्मगुरुओं का सहारा ले रही है. मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने news 18 से ख़ास बातचीत में कहा कि विभिन्न धर्मुगुरुओं से इस संबंध में वार्ता की गई है और सभी धर्मगुरुओं ने एक सुर में कहा है कि वो लोगों को सीएए के बारे में समझा रहे हैं.

मेरठ ज़ोन में हालात सामान्य
एडीजी ने कहा कि धर्मगुरु नागरिकता संशोधन क़ानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इससे पहले news 18 से ख़ास बातचीत में एडीजी मेरठ जो़न प्रशांत कुमार (ADG Meerut Zone Prashant Kumar) ने कहा कि समूचे मेरठ ज़ोन (Meerut Zone) में हालात सामान्य हैं और मेरठ ज़ोन के नौ ज़िलों में कोई धरना प्रदर्शन (protest) नहीं होने दिया गया. पुलिस लोगों को सीएए के बारे में लगातार जागरुक कर रही है. एडीजी ने कहा कि सीएए किसी के अधिकारों का हनन नहीं करता और अगर किसी को कोई समस्या हो तो वो ज्ञापन दे सकते हैं. लेकिन धरना प्रदर्शन की कोई अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि मेरठ ज़ोन (Meerut Zone) में पिछले बारह घंटे में दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेऱठ पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर है. इससे पहले आज समाजवादी पार्टी ने सीएए के विरोध में मेरठ में भी प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यालय से चंद कदम दूर जाने की भी इजाज़त नहीं मिली. सपा नेता बस अपने कार्यालय से निकले और वहीं पर ज्ञापन देकर चलते बने. हालांकि इनका आंदोलन मेरठ की जेल चुंगी से लेकर कलेक्ट्रेट तक जाने के लिए प्रस्तावित था लेकिन पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से सपा के ये कार्यकर्ता अपने कार्यालय से हिल तक नहीं पाए. यही हाल समूचे मेरठ ज़ोन का रहा. यहां सीएए को लेकर कथित विरोध तो हुआ लेकिन हर जगह स्थितियां सामान्य ही रहीं.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर UP में कई जगह हिंसक प्रदर्शन, लखनऊ में जमकर पथराव, कई गाड़ियों को लगाई गई आग


आगरा: मौत की आशंका जताने वाले गरीब किसान की इलाज के अभाव में मौत

आपके शहर से (मेरठ)

Tags: CAA, Meerut news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें