मेरठ में छेड़खानी से तंग आकर कक्षा 8 की एक किशोरी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. स्कूल जाते समय रोज होने वाली छेड़खानी से बचने के लिए उसने ये कदम उठाया. आग में 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी किशोरी, मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
बच्ची के परिजनों का आरोप है कि गांवड़ी में ट्यूशन पढ़ने जाते समय गांवड़ी निवासी शोभित, अंकित, मोहित और रवि, छात्रा से अक्सर छेड़छाड़ करते थे. मनचलों की हरकतों से परेशान किशोरी ने ट्यूशन जाना बंद किया तो वो उसके गांव तक जा पहुंचे.
रिपोर्ट के मुताबिक बीते शनिवार आहत किशोरी ने खुद को आग लगा के हवाले कर दिया. लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी किशोरी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
वही, इस पूरे मामले में एसएसपी ने एसपी देहात को जांच करने को कहा है. उनका कहना है कि जल्द ही दबंग युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा और अगर पुलिस की लापरवाही पाई जाती है तो उन पर भी एक्शन लिया जाएगा. वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी मेरठ के इंचौली थानाक्षेत्र में एक अश्लील वीडियो वायरल होने पर 23 वर्षीय युवती ने खुदकुशी कर ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 11, 2018, 20:16 IST