होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /CCSU Meerut: हाई टेक स्टूडियो से निकलेंगे टेक्नोसेवी पत्रकार, पत्रकारिता को देंगे नई धार

CCSU Meerut: हाई टेक स्टूडियो से निकलेंगे टेक्नोसेवी पत्रकार, पत्रकारिता को देंगे नई धार

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में छात्र-छात्राओ को किताबी ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक स्टूडियो में विशेष ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: विशाल भटनागर

    मेरठ. पत्रकारिता के गुर सीखने के लिए जो युवा मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालय का रुख करते थे. ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित तिलक पत्रिकारिता व जनंसचार स्कूल में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. दरअसल बदलते दौर को देखते हुए विभाग में ही एक हाईटेक स्टूडियो तैयार किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं को एक्सपर्ट द्वारा टीवी चैनल, डिजिटल सहित अन्य विषयों पर विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी.

    तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह स्टूडियो तैयार किया गया है. पत्रकारिता में जो स्टूडेंट एडमिशन लेंगे, उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ स्टूडियो में ट्रेनिंग कराई जाएगी. साथ ही साथ विशेषज्ञों की टीम भी विश्वविद्यालय में समय समय पर आएगी, ताकि छात्र-छात्राएं पत्रकारिता की बारीकियों को समझें. उन्होंने बताया कि पहले ही विभाग में सबसे अधिक पत्रकारिता के विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जा रहें. इसी कड़ी में यह स्टूडियो बनाया गया है.

    आपके शहर से (मेरठ)

    नैक की टीम भी कर चुकी है प्रशंसा
    बताते चलें कि छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के इस स्टूडियो में आधुनिक उपकरणों के साथ पत्रकारिता सिखाई जाएगी. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में कुछ समय पहले नैक की टीम आई थी, उसने भी विश्वविद्यालय के इस स्टूडियो की प्रशंसा की थी. वहीं, संभावनाएं हैं कि 19 मार्च को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीसीएसयू आएंगी, तो वह स्टूडियो का विधि पूर्वक उद्घाटन करेंगी.

    Tags: Indian Journalist, Meerut news, UP news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें