मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ. यूपी के मेरठ के जो युवा आईएएस, पीसीएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन धन का अभाव आड़े आ रहा है, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से अपने सपने को साकार कर सकते हैं. दरसअल शासन द्वारा आवेदन करने की तिथि को 15 अप्रैल तक विस्तारित कर दिया है. युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.
बता दें कि अभ्युदय कोचिंग में विभिन्न विषयों के प्रशिक्षण के लिए यहां विशेषज्ञ को बुलाया जाता हैं. वह प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. इतना ही नहीं जनपद में तैनात आईएएस, पीसीएस अधिकारी भी समय-समय पर युवाओं को मार्गदर्शन करने के लिए कोचिंग में पहुंचते हैं.
मेरठ में लॉन्च की गई वेबसाइट
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अभी तक लखनऊ के लिए आवेदन किए जाते थे. इसके बाद शहर में डिवाइड होते थे. ऐसे में मेरठ के युवाओं को परेशानी ना हो. इसके लिए मेरठ प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय मेरठ योजना के तहत http://www.maymeerut.in वेबसाइट भी लॉन्च की गई है. इस पर मेरठ के युवा आवेदन कर सकते हैं.
साक्षात्कार के बाद मिलता है प्रशिक्षण
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए एक विशेष पैनल में तैयार किया गया है. जिसमें आईएएस जागृति अवस्थी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. साथ ही बताया कि जो युवा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं. उनका साक्षात्कार किया जाएगा. उसके बाद जो भी युवा पास होंगे. ऐसे सभी युवाओं को बैंक, पीओ, यूपीटीईटी, बीएड, आईएएस, पीसीएस, सीडीएस, नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.
.
Tags: IAS exam, Meerut news, UP Government