मेरठ में पुलिस चौकी के बाहर पत्नियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) में पुलिस चौकी के बाहर पत्नियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral in social media) हो गया. अपने पति को छुड़वाने पहुंची दो पत्नियां आपस में ही लड़ गई. एक दूसरे को गिरा-गिरा कर पीटा. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के बीच हाथापाई रोकने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों के सिर पर गुस्सा इतना था कि एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गई. इसके बाद बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर दोनों पक्षों को वहां से भगा दिया.
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पुलिस चौकी इलाके का है, जहां शांति भंग के आरोप में पुलिस ने साजिद और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया. साजिद की दो पत्नी है. निशा और फरहा नाम की ये महिलाओं ने अपने पति को छुड़ाने के लिए चौकी पर पहुंच गई. जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
दरअसल, साजिद में निशा का मोबाइल अपनी पहली पत्नी को दे दिया. जैसे ही पहली पत्नी ने मोबाइल दिखाया तभी उसे लेने के लिए निशा और फरहा के बीच हाथापाई शुरू हो गई. देखते ही देखते हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दोनों पक्षों के लोगों ने दोनों को समझाने बुझाने और पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं मानी सड़क पर महिलाओं की मारपीट देखकर तमाशबीनों का भी जमावड़ा लग गया.
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को वहां से भगा दिया. फिलहाल पति और जेठ सलाखों के पीछे है. पुलिस अधिकारियों की माने तो अगर दोनों पक्षों की तरफ से दोबारा मारपीट की गई या फिर कानून का उल्लंघन किया गया तो दोनों महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, UP news
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत