रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नौचंदी मेले को लेकर नगर निगम द्वारा भव्य रूप से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ताकि दूरदराज से आने वाले मेला प्रेमियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. वहीं, दूसरी ओर विधि विधान के साथ 19 मार्च रविवार को नौचंदी मेले का उद्घाटन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. बता दें कि सैकड़ों सालों से परंपरा चलती आ रही है कि ऐतिहासिक नौचंदी मेले का उद्घाटन होली के दूसरे रविवार को किया जाता है.
मेले की सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उद्घाटन के बाद नौचंदी मेला लगना शुरू होता है. मेले को लगने में ही लगभग 15 दिन का समय लग जाता है. हालांकि यह इसलिए भी है क्योंकि पिछले कई सालों से यह परंपरा चलती आ रही है कि होली से दूसरा रविवार खाली नहीं जाता है. न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत करते हुए चंडी मंदिर देवी के पीठाधीश्वर पंडित संजय शर्मा ने बताया कि यह मेला पहले एक दिन का मेला लगता था. उसके बाद नवरात्रि में 9 दिन लगने लगा. हालांकि धीरे-धीरे यह मेला बढ़ता गया. उन्होंने बताया कि इसी वजह से इस मेले का उद्घाटन होली के दूसरे रविवार को होता है क्योंकि उसके बाद नवरात्रि शुरू हो जाते हैं.
हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल है मेला
नौचंदी मेले की बात की जाए तो यह हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल भी माना जाता है. इस मेले के शुभारंभ में जहां पहले चंडी देवी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा की जाती है. उसके बाद वाले मियां की मजार पर चादर भी चढ़ाई जाती है. इसके बाद ही इस मेले का उद्घाटन परंपरा के तहत माना जाता है. ऐतिहासिक मेले की भव्यता और इसकी प्रमुखता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इस मेले को लेकर क्वेश्चन आते हैं. इतना ही नहीं मेरठ से लखनऊ को चलने वाली ट्रेन का नाम भी नौचंदी दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu-Muslim, Meerut news, UP news