होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Nauchandi Mela 2023: मेरठ में नौचंदी मेले का उद्घाटन, लेकिन अभी करना होगा 15 दिन का इंतजार! जानें वजह

Nauchandi Mela 2023: मेरठ में नौचंदी मेले का उद्घाटन, लेकिन अभी करना होगा 15 दिन का इंतजार! जानें वजह

Nauchandi Mela 2023: नौचंदी मेले का उद्घाटन हो गया है.

Nauchandi Mela 2023: नौचंदी मेले का उद्घाटन हो गया है.

Nauchandi Mela 2023: मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का विधि विधान के साथ उद्घाटन हो गया. हालांकि मेला प्रेमियों को अभी कर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: विशाल भटनागर

    मेरठ. आपसी भाईचारा का प्रतीक पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का विधि विधान के साथ उद्घाटन हो गया. इसका उद्घाटन मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी द्वारा किया गया. सर्वप्रथम मां चंडी देवी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाई गई. उसके तत्पश्चात बाले मियां की मजार पर भी सभी अधिकारियों द्वारा चादर चढ़ाई गई.

    उद्घाटन के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मेले परिसर में ही कलाकारों द्वारा देशभक्ति और भाईचारे के गानों से सभी भाव विभोर कर दिया. इतना ही नहीं कलाकार द्वारा विभिन्न सॉन्ग पर डांस की प्रस्तुति भी दी. वहीं, अधिकारियों द्वारा भी कबूतर उड़ाकर भाईचारे का संदेश दिया.

    आपके शहर से (मेरठ)

    उद्घाटन के बाद लगता है मेला
    ऐतिहासिक नौचंदी मेले की बात की जाए, तो परंपरा निभाने के लिए होली के दूसरे रविवार को इस मेले का उद्घाटन कर दिया जाता है. जबकि इसमें दुकान लगने का सिलसिला अब शुरू होगा. ऐसे में जो भी मेला प्रेमी नौचंदी घूमने का मन बना रहे हैं, अभी उन्हें लगभग 15 दिन का और इंतजार करना होगा. उसके बाद ही आपको मेले में रौनक देखने को मिलेगी.

    यह है पंरपरा
    नवचंडी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित संजय कुमार शर्मा बताते हैं कि यह मेला नवचंडी देवी के नाम पर ही लगता है. पहले यह मेला 1 दिन का लगता था, लेकिन फिर 9 दिन का लगने लगा. उसके पश्चात 15 दिन का हो गया. अब यह सवा महीने से अधिक चलता है. यह नवरात्रों का ही मेला माना जाता है, इसलिए होली के बाद दूसरा रविवार खाली नहीं जाता है. बताते चलें कि वैसे ही है मेला प्रांतीय मेला हो गया है, लेकिन अब की बार नगर निगम को इस मेले को लगाने की अनुमति प्रदान की गई है.

    Tags: Meerut commissioner, Meerut Municipal Corporation, Meerut news, UP news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें