असम की तर्ज़ पर उत्तरप्रदेश में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) लागू किए जाने की मांग बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की है. विधायक की इस मांग को लेकर मेरठ के मौलानाओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मेरठ के नायब शहर काज़ी जैनुर राशिदीन का कहना है कि उत्तरप्रदेश में इसे लागू किए जाने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन लागू कर भी दिया जाए तो कोई हर्ज़ भी नहीं है.
शहर काजी ने कहा कि असम की सीमाएं ऐसे देशों से मिलती हैं, जहां से घुसपैठ संभव हो सकती है लेकिन
की सीमाएं ऐसे देशों से नहीं मिलती है. लिहाज़ा यहां पर एनआरसी की आवश्यकता नहीं है. हालांकि वे इस मांग का खुले दिल से स्वागत भी नहीं करते. वो ये कहते हुए नजर आते हैं कि अगर हो जाए तो उन्हें कोई ऐतराज भी नहीं है. वो मुसलमानों की तालीम को लेकर जरूर फिक्रमंद दिखते हैं.
नायब शहर काज़ी का कहना है कि मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग अशिक्षित है लिहाजा उनके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेन्ट नहीं है. गौरतलब है कि बीते दिनों मेरठ और आसपास के जिलो में बांग्लादेशी और रोहंगिया मुसलमानों की पहचान हुई थी. इस मसले पर अभी भी जांच की जा रही है.
ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के मुद्दे पर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में विधायक ने असम की तरह यूपी में भी एनआरसी लागू करने की मांग की है. सत्यप्रकाश अग्रवाल के अनुसार यूपी में अवैध बांग्लादेशियों की संख्या एक लाख से अधिक है. मेरठ में घुसपैठियों ने सामाजिक समीकरण बिगाड़ दिया है. यहां घुसपैठियों की वजह से बिजली चोरी, सरकारी रसद और सब्सिडी पर भारी असर पड़ रहा है.
पत्र में विधायक ने ये भी लिखा है कि पिछले 15 वर्षों की पूर्ववर्ती सपा और बसपा की सरकारों में इन अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के राशनकार्ड, आधार कार्ड और मतदाता सूची में भी नाम जोड़ दिए गए हैं. कई बार विधानसभा में प्रश्न उठाने के बाद भी पूर्ववर्ती सरकारों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. विधायक ने लिखा है कि वह मेरठ कैंट से चुनकर आते हैं इस जिले में दो विधानसभा मेरठ दक्षिण और मेरठ शहर का इन अवैध घुसपैठियों ने सामाजिक समीकरण बिगाड़ दिया है. दोनों विधानसभा क्षेत्र इन घुसपैठियों के कारण एक विशेष समुदाय बाहुल्य हो गई है. ये झुग्गी-झोपड़ी में रहकर जनसंख्या बढ़ोत्तरी के साथ ही आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हैं. यहां पुलिस कोई चेकिंग भी नहीं की जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2019, 16:20 IST