मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मेरठ (Meerut News) में मण्डलायुक्त दफ्तर के ठीक सामने एक सांप (Snake News) ने शुक्रवार को हड़कंप मचा दिया. लोग आम दिन की तरह आ-जा रहे थे, तभी यहां अचानक कहीं से सांप आ गया और वहीं बीच सड़क पर ही कुंडली मारकर बैठ गया. एक तरफ नामांकन करने के लिए नेता आ जा रहे थे, तो दूसरी तरफ नामांकन स्थल से कुछ ही दूरी पर कमिश्रनर कार्यालय के बाहर अचानक सांप के आने से काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही. न्यूज़ 18 की टीम ने जिला वन अधिकारी को सूचित किया. टीम आई और तब जाकर इस बेज़ुबान का रेस्कयू हो सका. वन विभाग की टीम ने रैट स्नेक की जान बचाने के लिए न्यूज़ 18 का धन्यवाद दिया है.
दरअसल, कमिश्रनर कार्यालय के बाहर ट्रैफिक रोज़ाना की तरह चल रहा था. एका-एक कई फीट का लम्बा सांप सड़क के बीचों बीच रेंगता हुआ आ गया. नागराज को साक्षात देखकर लोगों के होश उड़ गए. यहां तक कि पुलिस के जवानों की भी हिम्मत सांप के पास जाने की नहीं हो रही थी. सबके कदम कुछ देर के लिए ठिठक गए. ट्रैफिक जाम भी दोनों तरफ लग गया. बार-बार ये सांप लोगों की ओर फन फैला लेता था.
सांप के साक्षात फन को देखकर लोगों के कदम पीछे हट जाते. सांप दरअसल भीड़ देखकर घबराया हुआ सा लग रहा था. सांप रेंगकर निकलने का प्रयास कर रहा था लेकिन लोगों की भीड़ देखकर वो भी जस का तस पड़ा रहा. फिर एक राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग कहीं से डंडा लेकर आए. वो सांप को हटाने की कोशिश करने लगे तभी सांप ने उन्हें डसने का प्रयास किया.
सांप के आक्रमण की तस्वीर जिसने भी देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए. लेकिन जैसे-तैसे लोगों ने इस सांप को सड़क से हटाकर पेड़ के पास रख दिया. जब सांप बीच सड़क से हटा तो लोगों ने राहत की सांस ली.
कुछ देर बार वन विभाग की पूरी टीम आई और पेड़ पर चढ़ चुके सांप का रेस्कयू किया. वन विभाग की टीम ने बताया कि अब इस सांप को हस्तिनापुर के जंगलों में छोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh News