सिलेंडर की कीमत में उछाल से बिगड़ा रसोई का बजट.
मेरठ. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों ने आम आदमी की नींद उड़ा दी है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पचास रुपए बढ़ा दी गई है. लोगों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें पहले ही बढ़ गईं थीं. रही सही कसर घरेलू गैस सिलेंडर ने पूरी कर दी. बातचीत में महिलाओं ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की जो कीमत थी उसी को देखते हुए किचन का बजट जैसे तैसे मैनेज किया था. इसके बाद मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत रातों रात पचास रुपए बढ़ जाने की खबर से वह हैरान हैं. मेरठ में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब अब 947.50 पैसे हो गई है.
गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक बुज़र्ग को तो पुराने ज़माने याद आ गए. उन्होंने कहा कि कभी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत मात्र सैंतालिस रुपए हुआ करती थी. आज नौ सौ सैंतालिस रुपए पचास पैसे हो गई है. एक साहब तो बढ़ी हुई कीमतों को लेकर अपने घर का पूरा ब्योरा देने लगे. इस शख्स ने कहा कि महीना खत्म होते होते उधार लेने की नौबत आ जाती है और जब सैलरी मिलती है तो पहले उधार चुकता करते हैं. फिर बची रकम से जैसे तैसे बच्चों का पेट पालते हैं.
लोग बताते हैं कि देशभर के 11 शहरों में सिलेंडर के दाम 1000 से ऊपर हो गए हैं. इन शहरों में मध्य प्रदेश के भिंड, ग्वालियर, और मुरैना शामिल हैं. इनके अलावा बिहार के पटना और भागलपुर, छत्तीसगढ़ के कांकेर और रायपुर में गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये हो गई है. इस बार 14.2 किलो के सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि के साथ ही तेल कंपनियों ने 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये में और 10 किग्रा का सिलेंडर 669 रुपये में पाया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gas Price Increased, LPG Cylinder Price Today, Up news today
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?