सांकेतिक फोटो
रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ. मेरठ से दिल्ली तक का सफर रैपिड रेल के माध्यम से करने की सोच रहे मेरठ वासियों का यह सपना जल्द ही पूरा होगा. रैपिड ट्रेन से संबंधित कार्य को और भी गति दी जा रही है. इसी कड़ी में आप फुटबॉल चौक से ट्रांसपोर्ट नगर गेट तक अंडरग्राउंड जो कार्य होना है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए नवरात्र के बाद 6 माह तक इस रूट पर सभी यातायात को भी बंद कर दिया जाएगा.
न्यूज-18 लोकल से फोन पर बात करते हुए एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रैपिड रेल के कार्यों को देखते हुए नवरात्रों के बाद इस रूट को 6 माह तक बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए अन्य सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी. इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है.
दिशा सूचक लगाएगा रैपिड
यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. वह जिस स्थान पर भी जाना चाहते हैं. उस स्थान तक पहुंच जाए. इसके लिए संबंधित क्षेत्र में रैपिड से जुड़े अधिकारियों द्वारा दिशा सूचक भी लगाए जाएंगे. इन्हीं बोर्ड पर लगाने के लिए विभाग द्वारा समय मांगा गया है .उसके बाद ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह रूट बंद किया जाएगा. बताते चलें कि 2024 से पहले ही मेरठ से दिल्ली तक रैपिड के माध्यम से यात्री सफर कर सके. इसलिए अब तीव्र गति से तैयारियां की जा रही हैं. गौरतलब है कि मेरठ से दिल्ली आने जाने के लिए यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है. रूट डायवर्ट होने के बाद यात्रियों को काफी लंबा रूट तय करते हुए अपने स्थान तक पहुंचना पड़ेगा.
.
Tags: Meerut news, Meerut police, Traffic Jam, Traffic Police, UP news
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज