साकेत राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला ने युवक और युवतियों के लिए कई कोर्स शुरू किए हैं.
रिपोर्ट: विशाल भटनागर
मेरठ. यूपी के मेरठ के जिन युवा और युवतियों का सपना अध्ययन करने का था, लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के कारण पढ़ नहीं पाए. ऐसे सभी युवा और युवतियों के लिए बेहतर अवसर है. वह सभी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न स्किल डेवलपमेंट से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स नि:शुल्क कर सकते हैं. दरअसल साकेत राजकीय आईटीआई विश्व महिला बैंक द्वारा कई कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
साकेत राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला के प्रधानाचार्य परवेज खान ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जोकि पहले आओ पहले पाओ की तरह एडमिशन होंगे. उन्होंने बताया कि इन कोर्स में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पांचवी, आठवीं और हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है.
इन कोर्स में कराया जाएगा अध्ययन
प्रधानाचार्य परवेज खान के अनुसार, जिन कोर्स में महिलाओं को अध्ययन कराया जाएगा. उसमें असिस्टेंट टेक्नीशियन, कम्प्यूटर हार्डवेयर, एसोसिएट डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, डोमेस्टिक बायोमेट्रिक डाटा ऑपरेटर, असिस्टेंट ब्यूटी वैलनेस कन्सलटेन्ट, असिस्टेंट नेल टेक्नीशियन, वैलनेस न्यूरोथेरेपिस्ट, असिस्टेंट हेयर ड्रेसर एंड स्टाइलिश आदि कोर्स शामिल हैं. प्रधानाचार्य परवेज खान ने बताया कि इन सभी कोर्स में नि:शुल्क एडमिशन होगा
यह दस्तावेज लाना अनिवार्य
सभी कोर्सो में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवक और युवतियां के पास फोटो, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, सामान्य निवास प्रमाण, बैंक खाता इत्यादि का होना आवश्यक है. कोर्स करने के इच्छुक युवा और युवती अपने दस्तावेजों के साथ 28 मार्च तक आईटीआई कार्यालय में एसके गुप्ता से सम्पर्क कर कसते हैं. बता दें कि मेरठ साकेत राजकीय आईटीआई द्वारा आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है.
.
Tags: Meerut news, UP news