पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में जिस सोतीगंज के बारे में हर कोई जानता था.यहां मिनटों में चोरी की बड़ी-बड़ी गाड़ियों को काट दिया जाता था. जहां पहले पुलिस आसानी से जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी.उसी सोतीगंज को पुलिस-प्रशासन ने इस तरीके से सुधारा कि अब चोरी की गाड़ियों को काटने का काला करोबार करने वाले लोग अन्य रोजगार की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.इतना ही नहीं स्वरोजगार करने के लिए वह लोग बैंक से लोन पाने के लिए भी आवेदन कर रहे हैं.
परिवार को मिलेगा ऋण
स्वरोजगार ऋण मेले में जिला अग्रणी बैंक मुख्य प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि जिन लोगों की निगेटिव छवि है.उनके परिवार को लोन दिया जाएगा. जिससे वो लोग स्वरोजगार के तरफ आगे बढ़ सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं मेरठ प्रशासन की तारीफ
मेरठ के सोतीगंज में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई कर पूरे माहौल को बदला है.उसकी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.बताते चलें कि सोतीगंज में अब लोग अन्य प्रकार के रोजगार अपनाने लगे हुए हैं.जिसमें कोई जूते की दुकान खोलना चाहता है, तो कोई कपड़ों की. लोगों ने अपनी दुकान के आगे पोस्टर भी लगा दिए है. वह न तो चोरी का सामान खरीदते थे और न ही खरीदेंगे.जो लोग खरीदेंगे उसकी जानकारी पुलिस को देंगे.
रिपोर्ट
विशाल भटनागर
मेरठ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: मेरठ