होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Hit & Run: मेरठ में बेकाबू थार ने स्कूटी सवारों को कुचला, दो मौतों के बाद बढ़ा पुलिस का टेंशन, जानें क्यों?

Hit & Run: मेरठ में बेकाबू थार ने स्कूटी सवारों को कुचला, दो मौतों के बाद बढ़ा पुलिस का टेंशन, जानें क्यों?

Meerut News : हिट एंड रन के इस मामले की जांच करने पहुंची पुलिस के होश तब उड़ गए जब ऐसी भनक लगी कि टक्कर मारने वाली कार ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- निखिल अग्रवाल

    मेरठ. तेज रफ्तार के जानलेवा कहर के एक मामले ने सुनने वालों को तो हैरान किया ही है, पुलिस को भी पसोपेश में डाल दिया है. एक बेकाबू ‘थार’ जीप ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया. हिट एंड रन के इस केस की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. यह गाड़ी किसकी थी? इसकी भनक लगते ही पुलिस के लिए मामला पेचीदा हो गया क्योंकि इसमें सियासी एंगल जुड़ गया.

    दरअसल पूरा मामला मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके का है. कुआं पूजन का सामान लेने दो युवक स्कूटी से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार और बेकाबू कार ने जबरदस्त टक्कर मारी. हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. स्कूटी सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया. हादसे के शिकार हुए युवकों में से एक का नाम वंश तो दूसरे का गौरव बताया गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा दिया. पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई.

    आपके शहर से (मेरठ)

    CCTV से मिला आरोपियों का सुराग

    मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो लाल रंग की एक थार को आईडेंटिफाई किया गया. पुलिस खोजबीन के बाद गाड़ी बिजनौर के एक नेता की बताई जा रही है. तबसे ही इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. त्यागी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी पीड़ित परिवार के पास संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. फिलहाल कोई तहरीर पुलिस के पास नहीं आई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो तहरीर के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

    Tags: Meerut news, Road accident

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें