होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /नहीं देखी होगी दुल्‍हन की ऐसी व‍िदाई, लाल जोड़ा पहनाया, मेकअप भी क‍िया, पर दूल्‍हे के साथ नहीं....

नहीं देखी होगी दुल्‍हन की ऐसी व‍िदाई, लाल जोड़ा पहनाया, मेकअप भी क‍िया, पर दूल्‍हे के साथ नहीं....

up bride viral video: ज‍िस द‍िन युवती की शादी थी उस द‍िन वह अपनी ज‍िंदगी से हार गई.

up bride viral video: ज‍िस द‍िन युवती की शादी थी उस द‍िन वह अपनी ज‍िंदगी से हार गई.

amroha bride death on marriage day: आखिर किस्मत का लिखा तो मिट सकता नहीं है. अमरोहा जनपद के गांव रुस्तमपुर खादर में देख ...अधिक पढ़ें

मेरठ. हर दुल्‍हन का सपना होता है क‍ि उसकी शादी बहुत ही अलग तरह से हो की वह ज‍िंदगी भर उसे उसके दूल्‍हे और उसमें शादी में शाम‍िल होने वाले हर शख्‍स को याद रहे. उत्‍तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भी एक दुल्‍हन का ऐसा ही सपना था, पर उसका सपना, सपना ही बनकर रह गया. उसकी ज‍िस तरह से व‍िदाई हुई क‍िसी ने सोची भी नहीं थी. दुल्‍हन की इस व‍िदाई का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में वायरल हो गया है. असल में ज‍िस द‍िन युवती की शादी थी उस द‍िन वह अपनी ज‍िंदगी से हार गई. इसके बाद परिवारवालों ने उसे दुल्‍हन की तरह व‍िदाई देने का फैसला ल‍िया.

अमरोहा में एक युवती ज‍िसके हाथों पर मेहंदी लगी थी और उसकी बारात आनी थी. उसी दिन युवती जिंदगी से जंग लड़ रही थी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतक युवती की ससुराल में खुशी-खुशी बारात की तैयारी चल रही थी, तो वही युवती पिछले 10 दिन से बीमार चल रही थी. 15 मार्च को शादी होनी थी.

जयमाला के बाद दूल्‍हे ने की शाहरुख खान बनने की कोश‍िश, दुल्‍हन ने भेज द‍िया सलाखों के पीछे, जानें क्‍या है पूरा माजरा

आपके शहर से (मेरठ)

आखिर किस्मत का लिखा तो मिट सकता नहीं है. अमरोहा जनपद के गांव रुस्तमपुर खादर में देखने को मिला. हाथों में सजी मेहंदी दुल्हन की मौत हो गई. मौत के बाद लाल जोड़े में दुल्‍हन को अंतिम विदाई दी गई. जिस घर में खुशियों का माहौल था वह मातम में बदल गया. जिस घर में डोली में दुल्‍हन को निकलना था उसके घर उसकी अर्थी निकली. युवती के परिजनों ने दुल्हन की तरह सजा कर उसका अंतिम संस्कार किया.

अमरोहा के हसनपुर गांव में रहने बाले किसान चंद किरन की 20 वर्षीय बेटी कविता की शादी की बारात 15 मार्च को आनी थी. युवती को बारात आने से 5 दिन पहले बुखार आया और जिस दिन बारात आनी थी उस द‍िन दुल्‍हन कविता ने अस्पताल में अंतिम सांस ली. कव‍िता की मौत होने के बाद परिवार में मातम छा गया. खुशियां मातम में बदल गई.

Tags: Amroha news, Bride and groom story, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें