विशाल भटनागर
मेरठ. इस साल दशहरा पर उत्तर प्रदेश के मेरठ में भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा. मेरठ के भैसाली मैदान में भव्य रूप से हाइटेक रामलीला मंचन को लेकर तैयारियों तेज कर दी गई हैं. शुक्रवार को विधि विधान के साथ भैंसाली रामलीला ग्राउंड में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और रामलीला कमेटी के सदस्य के द्वारा भूमि पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया.
रामलीला समिति के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने रामलीला मंचन कार्यक्रम को लेकर कहा कि 24 सितंबर को धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी. उसके पश्चात 25 तारीख से रामलीला का मंचन शुरू होगा. रामलीला मंचन के लिए दिल्ली के कलाकारों को बुलाया गया है. इसके अलावा, नाटक मंडली के भी कलाकारों को बुलाया गया है.
लाइव दर्शन के लिए लगेगी LED
रामलीला कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने बताया कि रामलीला का मंचन सभी लोग देख सकें इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. भैंसाली ग्राउंड में विभिन्न स्थानों पर एलईडी भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही रामलीला में हनुमान जी सहित विभिन्न पात्रों को उड़ते हुए दिखाया जाएगा. यह रामलीला पूरी तरीके से हाइटेक होगी.
रावण दहन की शुरू हुई तैयारी
बता दें कि मेरठ को रावण की ससुराल कहा जाता है, लेकिन यहां भी अन्य जगह की तरह बुराई के अंत को लेकर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके लिए अभी से रावण, कुंभकरण, मेघनाथ सहित अन्य के पुतले बनाना शुरू कर दिया गया है. रावण का पुतला 130 फुट ऊंचा होगा.
बता दें कि, रामलीला ग्राउंड में वर्ष 1956 से लगातार रामलीला मंचन का आयोजन किया जाता रहा है. कोरोना काल में भी सांकेतिक रूप से नियमों का पालन करते हुए यहां आयोजन किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Historical Ramlila, Meerut news, Ramlila, Up news in hindi
Nokia X30 5G: एनवायरमेंट लवर्स को जरूर पसंद आएगा ये स्मार्टफोन, रीसाइकल्ड मटेरियल से है बना
PHOTOS: कैलिफोर्निया में 'बम चक्रवात' की भीषण तबाही, 3 लाख घरों की बत्ती गुल, हाईवे और एयरपोर्ट सेवा बाधित
पाक क्रिकेटर को हिंदुस्तानी लड़की से हुआ प्यार, 3 बेटियों की मां को दिया तलाक, संभाल रही करोड़ों का बिजनेस