रिपोर्ट:- विशाल भटनागर,मेरठ
मेरठ Meerut के प्रांतीय नौचंदी मेले Nauchandi fair में लगी विज्ञान प्रदर्शनी science exhibition में घर में यूज होने वाले समान के माध्यम से विज्ञान की सारी गतिविधि और रहस्य बच्चों को बड़ी आसानी से सिखाए जा रहे हैं.नौचंदी मेले में लगी विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को काफी पसंद आ रही है.इस प्रदर्शनी की खासियत यह है कि युवाओं को आसानी से विज्ञान की प्रत्येक गतिविधि के बारे में बताया जा रहा है.जिस गतिविधि को सीखने के लिए छात्रों को घंटों किताबों में उलझना पड़ता था.
खेल-खेल में बता रहे विज्ञान का रहस्य
नौचंदी मैदान में जो विज्ञान की प्रदर्शनी लगी है.इस प्रदर्शनी में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षक दीपक शर्मा एवं उनकी टीम लोगों को खेल-खेल में विज्ञान के नियमों के बारे में बता रही है.किस प्रकार म्यूजिक का शुभारंभ हुआ,कैसे खगोलीय घटनाएं होती हैं,चंद्र ग्रहण,सूर्य ग्रहण का क्या मतलब होता है.ख़ास बात यह है कि इन सभी बातों को घर के वेस्ट मटेरियल से बने उपकरणों के माध्यम से सिखाया जा रहा है.
हमारे घर से जुड़ा है विज्ञान
प्रदर्शनी में बताया गया कि हमारे जीवन के प्रत्येक पल की घटना विज्ञान से सीधे जुड़े हुई है.प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया है कि किस प्रकार हमारे घर में ही विज्ञान से जुड़ी हुई चीजें हैं.घर में खाना बनाने से लेकर खाना खाने तक में विज्ञान के सिद्धांत छिपे हुए हैं.इसकी भी बारीकियां बड़े दिलचस्प तरह से समझाई जा रही हैं.
रॉकेट लॉन्चिंग को लेकर युवाओं में जिज्ञासा
प्रदर्शनी में सिर्फ एक प्लास्टिक की बोतल का उपयोग करते हुएबताया जाता है कि किस प्रकार वैज्ञानिकों द्वारा रॉकेट को लांच किया जाता है.दरअसल बोतल में आधी हवा और पानी के माध्यम से रॉकेट लॉन्च किया जाता है.जोकि आसमान को छूते हुए दूसरे स्थान तक पहुंचता है.इसके लिए साइकिल में हवा भरने वाले पंप को भी रखा गया है जिसको लेकर युवा खासा उत्सुक नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |