यूपी पुलिस का दोरागा जिसे गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा रहा है
मेरठ. गणतंत्र दिवस पर इस बार एक ऐसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जा रहा है जिसने एक वर्ष में 4698 चालान कर रिकॉर्ड बनाया है. इस पुलिसकर्मी का नाम सुरेश चंद है. सुरेश चंद को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल में साढ़े चार हज़ार से ज्यादा चालान करने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को लेकर ज़बर्दस्त जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
बीते दिनों पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों ने मानव श्रंखला बनाकर रिकॉर्ड भी बनाया गया. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि चालान मजबूरी में करने पड़ते हैं. इसका उद्देश्य जागरुकता फैलाना है. ट्रैफिक को लेकर पंद्रह हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं ने शपथ भी ली. शहीद स्मारक से लेकर शहर में करीब साढ़े 4 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 15 से अधिक स्कूलों के करीब 15000 बच्चों ने शिरकत की.
अंत में मानव श्रृंखला में शामिल हुए स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, पुलिस प्रशासनिक एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली.
इधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.
मॉल्स रिजार्ट्स रेस्टोरेंट में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था के चलते रोडवेज बस अड्डे, सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग की जा रही है. थाना पुलिस को गश्त करने के लिए भी निर्देश दिया गया है. इस दौरान लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है. शहर को जोन और सेक्टर में बांटकर ड्यूटी लगाई गई है..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut city news, Traffic Police, UP news