मेरठ में युवक की बेरहमी से पिटाई,
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में छेड़खानी का आरोप लगाकर एक युवक को तालिबानी सजा दे दी. सजा के तौर पर युवक के हाथ पैर बांधे गए और फिर पीड़ित का मुंह काला किया गया. उसके बाद बीच चौराहे पर युवक को गंजा कर उसके साथ लात घूंसों से मारपीट की गई. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 4 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मंगतपुरम इलाके का है. जहां एक लखन नाम का युवक अपनी बहन के घर रहने आया था. उसके पड़ोस के रहने वाले रवि, सोनू, अजय पीड़ित की बहन और जीजा से रंजिश रखते है. इसी के चलते कुछ दिन पूर्व पीड़ित लखन की आरोपियों से कहासुनी हो गई थी. उसी रंजिश के चलते आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और नाबालिक युवती से छेड़छाड़, मारपीट करने का आरोप लगाया. पीड़ित लखन ने आरोपों का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित के हाथ-पैर बांध दिए.
काला जादू के नाम पर महिला से हैवानियत, अंगारों और कीलों पर चलाया, अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज
वहीं वायरल वीडियो के मामले में पुलिस एक्शन होते ही लड़की भी सामने आ गई पुलिस ने वीडियो के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद नाबालिक लड़की ने खुद थाने पहुंचकर वीडियो में नजर आ रहे पीड़ित युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. वहीं अब पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
.
Tags: Crime News, Meerut news, UP news