आयुष और पीयूष अब पोस्ट ग्रेजुएट होने को हैं.
मेरठ. ये कहानी है उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के ऐसे दो जुड़वा भाइयों की जो बचपन से ही न ठीक से चल सकते हैं और न ही ठीक से उठ बैठ सकते हैं. यहां तक कि इन दोनों जुड़वा भाइयों (Twin Brothers) को बोलने में भी तकलीफ होती है, लेकिन 2014 में मोदी सरकार आने के बाद इन्हें एचआरडी मिनिस्ट्री से सम्मान क्या मिला ये कामयाबी की उड़ान भरने लगे. ऐसी उड़ान कि आप जानकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे. इसीलिए तो ये पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को गुरु के साथ -साथ ये दिव्यांग जुड़वा भाई भगवान की तरह पूजते हैं.
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाएं. बलिहारी गुरु आपको गोविंद दियो बताए. आपने एकल्वय की कहानी सुनी होगी जिन्होंने द्रोणाचार्य की मूर्ति को गुरु की तरह पूजा और ऐसे धनुर्धर बने कि इतिहास आज भी याद रखता है. आज हम आपको ऐसे दो दिव्यांग जुड़वा भाइयों से मिलवाएंगे जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरु के रूप में भगवान मानते हैं. ये रियल स्टोरी मेरठ के दो जुड़वा दिव्यांग भाइयों आयूष और पीय़ूष की है. आयूष और पीयूष को सेरेब्रल पॉल्सी नाम की गंभीर बीमारी है. इस बीमारी की वजह से आयूष और पीयूष बचपन से ही न ठीक से चल सकते हैं न उठ बैठ सकते हैं. यहां तक कि वो ठीक से बोल भी नहीं सकते. लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद उन्हें एचआरडी मंत्रालय की तरफ से एक चिट्ठी क्या मिली उनके जीवन की धारा ही बदल गई. इस चिट्ठी ने इन दोनों जुड़वा भाइयों को ऐसा मॉटिवेट किया कि आज ये पोस्ट ग्रेजुएट होने की राह पर है.
पीएम नरेंद्र मोदी को मानते हैं भगवान
इन दोनों जुड़वा भाइयों का कहना है कि उनके जीवन में सिवाय निऱाशा के और कुछ बाकी नहीं रह गया था लेकिन पीएम मोदी के व्यक्तित्व ने उन्हें ऐसा प्रेरित किया कि वो उन्हें अपना गुरु मन ही मन मानने लगे. उन्हीं की बदौलत तमाम कठिन हालातों का मुकाबला करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटे हुए हैं. आय़ूष और पीयूष का कहना है कि यूं तो उनके जीवन में आए सभी टीचर्स उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं लेकिन पीएम मोदी को वो भगवान की संज्ञा देते हैं. सेरेब्रल पॉल्सी से जूझते जुड़वा भाई पीयूष और आयुष को माता पिता की शक्ति ने भी ताकतवर बना दिया. जिंदगी की जंग में दोनों भाई कदम मिलाकर चल रहे हैं तो इसके पीछे मां और पिता की ममता है. इन दोनों भाइयों की रगो में स्नेह की सरिता रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, Teachers day, Up news in hindi, UP news updates, Uttar pradesh news
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5