मृतक युवक की फोटो
मेरठ: मेरठ में ऑनर किलिंग की वारदात से हड़कंप मच गया. लड़की के परिजनों ने सरेआम सड़क पर युवक और उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि मां गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है. हत्याकांड के बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों की माने तो पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
घटना मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के अनाज मंडी की है. जहां प्रदीप नाम के शख्स को मोहल्ले की एक युवती से प्रेम हो गया. दोनों ने परिवार से छुपकर एक दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. इसी मामले में दोनों परिवारों के बीच तनातनी चल रही थी. प्रदीप मोहल्ले से गुजर रहा था. इसी दौरान लड़की के परिजनों ने प्रदीप पर छींटाकशी करनी शुरू कर दी. जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में तकरार होने लगी. लड़की के परिजनों ने प्रदीप को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जिस पर बचाव में प्रदीप की मां प्रेमवती भी आ गई.
UP Crime News: प्रेम प्रसंग का खूनी अंजाम! ईंट लादकर युवक को तालाब में डुबोया, हुई मौत
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. खूनी संघर्ष कि सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला और उसके बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उसकी मां अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सरेआम हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
.
Tags: Crime News, Meerut crime, Up crime news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!