Meerut Crime News: ज्वैलर्स शॉप में चोरी के बाद चोरों ने लिखा अजीब मैसेज
मेरठ. यूपी के मेरठ के परतापुर में बुधवार रात एक ज्वेलरी शॉप में सुरंग खोदकर चोरों पांच हजार की नकदी और 45 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली. सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस के सामने हंगामा करने लगे. व्यापारियों ने पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग की.
परतापुर थाना क्षेत्र में रिठानी पीर के समीप मोहकमपुर निवासी दीपक लोधी की दीपक ज्वेलर्स एंड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है. बुधवार रात गिरोह ने नाले में कुंबल कर उनकी दुकान से पांच हजार की नगदी और 45 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली. यही नहीं चोरों ने सेफ को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद चोरों ने सेफ पर लिखा ‘चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं. सॉरी हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए. हमें अपना नाम कमाना है कुछ सामान लेकर नहीं जा रहे हैं’. इसके बाद यही स्लोगन उन्होंने इंग्लिश में लाल रंग के मार्कर से काउंटर पर लिख दिया. सुबह जैसे ही चोरी की घटना का पता चला तो व्यापारी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी. व्यापारियों ने घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी और कहा कि घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो सैकड़ों व्यापारी एसएसपी के यहां धरना देंगे.
पुलिस ने कही जल्द खुलासे की बात
वहीं दीपक ज्वेलर्स के मालिक का कहना है कि उनकी दुकान में चौथी बार चोरी हुई है, जिसका पुलिस आज तक कोई खुलासा नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि अगर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वो दुकान बंद कर देंगे। एसपी सिटी पीयूष सिंह थाना परतापुर इलाके में सुरंग खोदकर एक ज्वैलरी शॉप में चोरी का प्रयास किया गया. पूरे प्रकरण में व्यपारी से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut Crime News, Meerut news, UP latest news