मेरठ. यूपी के मेरठ जनपद में में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दो सहेली आपस में शादी करने की जिद पर अड़ गईं. दोनों को कोर्ट मैरिज करनी थी. जैसे ही एक युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवती की पिटाई दी. मामला यहीं नहीं थमा, मार खाने वाली युवती की पार्टनर ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. इसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा. थाने में भी खूब हंगामा हुआ. परिजन दोनों युवती को शाम तक समझाने में लगे रहे, लेकिन बाद में दोनों को समझकर घर ले गए.
बता दें कि पूरा मामला मेडिकल थाना क्षेत्र का है. एक युवती शास्त्रीनगर की रहने वाली है जबकि दूसरी लालकुर्ती की निवासी है. दोनों ही युवती एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक साल भर पहले दोनों युवतियां नोएडा में नौकरी करने चली गईं. दोनों साथ ही रह रही थीं. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और शादी करने का फैसला कर लिया.
शादी करने पहुंची थी कोर्ट
जानकारी के मुताबिक लालकुर्ती निवासी युवती के परिजनों को इस बात की भनक लग गई थी. जिस वजह से परिजन उसे नोएडा से मेरठ घर आए. दोनों युवती ज्यादातर पढ़ाई की बात कहकर एक ही कमरे में रहती थीं. दोपहर के समय दोनों युवती एसएसपी ऑफिस के बाहर भी देखीं गई, जहां कचहरी में दोनों को शादी के कागजात तैयार कराने थे.
परिजनों ने दोनों को पीटा
इस बीच लालकुर्ती निवासी युवती के परिजन को सूचना मिल गई और वे शास्त्रीनगर पहुंच गए. इसके बाद दोनों को कोर्ट परिसर में ही पीटा गया. इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई. सभी को पुलिस थाने ले आई, जहां दोनों को समझाने का प्रयास किया गया. इंस्पेक्टर मेडिकल संत सरण सिंह कि दोनों को परिजन समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut news, Meerut police, UP latest news