मेरठ में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस की गोली से मौत हो गई. दोनों बदमाशों को पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मुठभेड़ में पल्लवपुरम इंस्पेक्टर, एक दरोगा और एक
लगने से घायल हो गए. बता दें कि मेरठ में निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई 9.90 लाख की लूट में वांछित चल रहे थे.
ने बताया कि 9.90 लाख लूट को अंजाम देने का मास्टरमाइंट और गैंग का सरगना शकील निवासी पल्हैड़ा था, जो थाना पल्लवपुरम का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. लूट की घटना में उस वक्त उसके साथ जाकिर कॉलोनी लिसाड़ी गेट निवासी भूरा भी था. भूरा की भी थाना लिसाड़ी गेट में हिस्ट्रीशीट खुली थी. एसएसपी के मुताबिक दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
दोनों बदमाशों की सटीक सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर की टीमों ने पल्लवपुरम फेस-2 की उदय पार्क कॉलोनी की घेराबंदी कर ली. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें शकील और भूरा ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश ढेर हो गए, जिनकी शनाख्त शकील और भूरा के रूप में की गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 2 हैंड मेड पिस्टल लूट के 4.25 लाख रुपए बरामद किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2019, 10:07 IST