मेरठ में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित एक मॉडल
मेरठ. सीमा के प्रहरी बनेंगे रोबोट (Robot), आतंकवाद (Terrorism) का करेंगे सफाया. मेरठ (Meerut) में आजकल विज्ञान की अनोखी प्रदर्शनी (Science exhibition) लगाई गई है. इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी (State Level Exhibition) में दूर-दूर से छात्र आए हुए हैं. इन छात्रों ने अपने-अपने मॉडल इस प्रदर्शनी में लगाए हैं. किसी ने कूड़ा निस्तारण को लेकर अपना मॉडल लगाया है तो किसी ने रोबोट को बॉर्डर पर तैनात करने का मॉडल तैयार किया है तो कोई प्रदूषण को लेकर अपना मॉडल पेश कर रहा है. इस विज्ञान प्रदर्शनी में एक छात्र ने तो बाकायदा दावा किया है कि उसका रोबोट सेना के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. इस छात्र का दावा है कि अगर बॉर्डर पर उसका रोबोट तैनात किया जाए तो ये दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा. इस अनोखी विज्ञान प्रदर्शनी पर मेरठ से news 18 की ख़ास रिपोर्ट.
एक से बढ़कर एक मॉडल
जी हां अब रोबोट बॉर्डर पर देश की रक्षा करेंगे और आतंकवाद (Terrorism) का सफाया करेंगे. इस रोबोट को ग्यारहवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने डिज़ाइन किया है. इस छात्र का दावा है कि अगर उनका रोबोट मॉडल बॉर्डर पर तैनात किया जाए तो ये मील का पत्थर साबित होगा. मेरठ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ये रोबोट चर्चा का विषय़ बना हुआ है. छात्र चेतन का कहना है कि आठ महीने की कड़ी मेहनत के बाद उसने इस रोबोट को तैयार किया है. बाल वैज्ञानिक चेतन का कहना है कि ये रोबोट (Robot) बम को नष्ट (bomb defuse) करने. आग बुझाने (fire extinguisher) और बाढ़ के दौरान बचाव और राहत कार्य में भी मदद कर सकता है. रोबोट बनाने वाले छात्र चेतन का कहना है कि ये रोबोट बॉर्डर पर चुपचाप जाकर काम कर सकता है और सेना के जवानों को ज़रुरी मदद पहुंचाने में भी सक्षम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandrayaan 2, Meerut news, Robot, Science, Terrorism
लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं 4 स्मार्टफोन, बार-बार चार्जिंग की नहीं पड़ती है जरूरत, मिलते हैं दमदार फीचर्स
'मैदान' से 'चकदा एक्स्प्रेस' तक, दिखेंगे खास स्पोर्ट्स ड्रामा, पूर्व कप्तान 'दादा' के रोल में होंगे..
लगातार 11 IPL मैचों में हार, 2 चैंपियन टीम के नाम भी शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछली बार मुंबई ने गंवाए थे 8 शुरुआती मैच