मेरठ. पश्चिमी यूपी का किठौर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार भी रोचक होने की उम्मीद है. पिछले चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर सियासी समीकरणों की दशा बदल दी थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में किठौर सीट का राजनीतिक गणित क्या होगा, जाहिर है इस पर अभी से सियासी जानकारों की नजरें टिकी हैं.
किठौर विधानसभा (Kithore Assembly Seat) के लिए 2017 में हुए चुनाव में कुल 37.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज उम्मीदवार शाहिद मंजूर को 10822 वोटों के अंतर से हराया था. सत्यवीर त्यागी को 90622 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के शाहिद मंजूर को 79800 वोट हासिल हुए थे. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा के गजराज सिंह 62503 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
बता दें कि किठौर विधानसभा सीट से शाहिद मंजूर पिछले 15 सालों से विधायक थे. वह 2002 से लगातार विजयी होते रहे थे लेकिन 2017 में बाजी पलटी और उन्हें बीजेपी से शिकस्त मिली. 2017 के विधानसभा चुनाव में किठौर सीट पर बीजेपी का वोट शेयर 37.32 प्रतिशत था. समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 32.86 प्रतिशत था. वहीं तीसरे नंबर पर रही बसपा का वोट शेयर 25.74 प्रतिशत था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Polls