मेरठ. मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट (Meerut South Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी आदिल चौधरी (Adil Chaudhary) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इस वायरल वीडियो में आदिल चौधरी बदला लेने की बात कह रहे हैं. आदिल चौधरी किससे बदला लेने की बात कह रहे हैं, यह बात साफ़ नहीं हो पाई है. हालांकि बीजेपी ने चुनावी मौसम में इस वायरल वीडियो को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि अभी सरकार बनी नहीं है तब ये आलम है. हालांकि न्यूज़18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं.
वायरल वीडियो में आदिल चौधरी कह रहे हैं, ”उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र रहो, सरकार बन रही है. इंसाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं. जिस तरह ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको अहसास करा दिया जाएगा, ये सौ बार सोचेंगे कि कैसे होता है… मेरे भाइयों यह लड़ाई छोटी नहीं है.” इस वीडियो को बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “इंशाअल्लाह चुन चुन कर इनसे बदला लेंगे, इनको छोड़ेंगे नहीं, हमारी सरकार आ रही है” समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल, अपनी क़ौम को भरोसा दिलाते हुए !!”
मेरठ से सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के चुन-चुन कर बदला लेने वाले वायरल वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ” आदिल चौधरी जैसे लोग समाजवादी पार्टी का चेहरा बेनकाब करते हैं. जरा कल्पना करिए कि जब सरकार नहीं आई है तब यह स्वर है. अगर सपा सरकार बन जाती है तब इनके स्वर कैसे होंगे? उत्तर प्रदेश की जनता इन गुंडे-माफिया अपराधी-हिस्ट्रीशीटरों को फिर खारिज़ करेगी.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut news, Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections