मेरठ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार को लेकर भाजपा की फायरब्रांड नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) शनिवार को मेरठ पहुंचीं. यहां उन्होंने महिला अपराध के बहाने पूर्व की समाजवादी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर मुलायम सिंह यादव के वर्षों पुराने बयान की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी कहता है कि चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. सपा का राज कोई नहीं भूला है, जब बहन की लाज बचाने के लिए भाइयों की हत्या की गई. ये वही सपा नेता हैं जिनके पिता लड़कियों से रेप के आरोपियों के समर्थन में कहते थे कि लड़कों से गलती हो जाती है. इस चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार नहीं, बल्कि 5 साल का प्रयास औऱ मेहनत आपके सामने सिर झुका रहा है.
स्मृति ईरानी ने कहा कि इस चुनाव में सपा को सबक सिखाना होगा, क्योंकि उनका प्रत्याशी चुन-चुन कर बदला लेने की बात करता है. सपा में बहन की लाज बचाने वाले भाइयों की हत्या कर दी जाती थी. गलत तरफ वोट पड़ने पर क्या मजबूर बेटी की इज्जत के खिलाफ अपराध का पाप सिर पर उठा पाएंगे? एक जवान भाई की अर्थी का बोझ क्या आप सह पाएंगे?
भाजपा नेता ने कहा कि जब महिला के साथ अपराध होता है तो इनके पिता कहते हैं कि लड़के हैं उनसे गलती हो जाती है. इस सरकार में अपराध करने वाला सीधा सलाखों के पीछे गया. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट समाज को क्या संदेश देतर है वो देखिए. महिला संरक्षण के लिए माफिया पर बुल्डोजर के लिए, विकास के लिए भाजपा को वोट दें. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हर किसान के खाते में 6000 जाएं, बेटियां बेखौफ घर से निकलें.
UP Chunav: हार्दिक पटेल के कार्यक्रम को नहीं मिली इजाजत, कांग्रेस कार्यालय में ही करना पड़ा संवाद
बीजेपी में बेटी को लक्ष्मी का दर्जा
स्मृति ईरानी ने कहा कि बीजेपी में बेटी को लक्ष्मी का दर्जा है. गरीब की लक्ष्मी को सुरक्षा दी गई है और लक्ष्मी जब किसी के घर भी जाएगी कमल पर बैठ कर ही जाएगी. उन्होंने कहा कि जो सपा वाले राम के असतित्व पर ही सवाल उठाते थे अब उनके सपने में कृष्ण भगवान आते हैं. अब विपक्ष मंदिर-मंदिर जाने को मजबूर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Meerut news, Smriti Irani, Up news today, Uttar Pradesh Assembly Elections