मेरठ. यूपी के मेरठ (Meerut) में स्कूल के बच्चों ने एक अऩोखी वोटर जागरुकता वाटिका( Voter Awareness Vatika) तैयार की है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. अपने स्कूल में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के बाद अब शत प्रतिशत वोटिंग कराने का संकल्प लेकर इसे तैयार किया गया है. इस वोटर वाटिका को स्कूल की छात्राओं ने तैयार किया है. इसके जरिए मतदाताओं को जागरुक करने की काशिश है.
मेरठ के मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला की छात्राओं ने मेरठ कमिशनरी पर वोटर जागरूकता वाटिका व वोटर सेल्फ़ी पॉइंट पर सैकड़ों मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाए हैं. जो कोई भी इधर से गुज़रता है उसका ध्यान बरबस इनकी तरफ आ ही जाता है. वोटिंग प्रक्रिया में लोंगो विशेषकर युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी पोस्टर छात्राओं ने बनाए हैं.
इसमें छात्राओं ने मतदान के महत्व को बड़े सुंदर तरीक़े से उकेरा हुआ है. यहां सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने किया. छात्राओं ने कहा कि अगर हमें बेहतर कल बनाना है तो हमें जाति धर्म से ऊपर उठ कर देश हित में मतदान करना है.
दस फरवरी को मेरठ में पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में ये प्रयास लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. न सिर्फ इस वोटर वाटिका में बल्कि अलग अलग चौराहों हाईवे पर जाकर भी इस स्कूल की छात्राओं ने लोगों को जागरुक किया है. चाय की दुकान टेलर की दुकान मिठाई की दुकान जाकर भी छात्राओं ने लोगों से वोट करने की अपील की.
गौरतलब है कि ये वही स्कूल है जिसने पंद्रह से अट्ठारह वर्ष के बच्चों के टीकाकरण में मिसाल कायम की है. इस स्कूल ने पंद्रह से अट्ठारह आयु वर्ग में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छात्राओं का प्रयास बहुत ही सहरानीय है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अपने स्कूल ने वैक्सीनेशन में मिसाल कायम की है उसी तरह अपने परिवार अपने गांव के लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर उदाहरण पेश कर रहा है. स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर नीरा तोमर ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को एक बेहतर कल देना चाहते है तो हमें जाति धर्म से ऊपर उठ कर देश हित में मतदान करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut 100 Percent Voting, School Girls Voter Awareness Program, UP Vaccination Record, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Uttar pradesh news