लखनऊ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 (UP Panchayat Election 2021) का ऐलान हो गया है. चुनाव के ऐलान के साथ ही यूपी में आचार संहित लागू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में मतगणना को ऐलान किया है. इसमें पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. 19 को दूसरे, 26 को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए वोटिंग होगी. 2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा.
चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 20 जिलों में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया शामिल हैं.
आयोग के अनुसार 13 से 15 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रतीकों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को परिणाम आ जाएंगे.
पंचायत चुनाव- तीसरा चरण
नामांकन तिथि- 13 से 15 अप्रैल
नामांकन समीक्षा- 16, 17 अप्रैल
नामांकन वापसी- 18 अप्रैल
प्रतीक आवंटन- 18 अप्रैल
मतदान- 26 अप्रैल
मतगणना- 2 मई
पंचायत चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव
15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
19 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान
26 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान
29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान
2 मई को शुरू होगी मतगणना
3 अप्रैल से नामांकन प्रकिया
3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया
दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन
तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा नामांकन
चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut news, UP news updates, UP Panchayat chunav 2021, UP Panchayat Election 2021, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2021, 11:38 IST