होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Success Story: IAS परीक्षा में 2 बार असफल, अब बनीं तहसीलदार, पढ़ें कांस्टेबल की बेटी की कहानी

Success Story: IAS परीक्षा में 2 बार असफल, अब बनीं तहसीलदार, पढ़ें कांस्टेबल की बेटी की कहानी

X
पायल

पायल सोलंकी को मिठाई खिलाते माता-पिता

UPPSC PCS Result 2021: मेरठ की रहने वाली पायल सोलंकी का पीसीएस परीक्षा 2021 में तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है. जबकि उनक ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- विशाल भटनागर

    मेरठ. वेस्ट यूपी के मेरठ की बात की जाए तो पीसीएस परीक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. एक तरफ कुछ अभ्यर्थी प्राचार्य के रूप में चयनित होकर शिक्षा जगत में काम करेंगे, तो वहीं मेरठ के कुछ अभ्यर्थियों का अधिकारी के रूप में भी चयन हुआ है. इसी कड़ी में मेरठ की पायल सोलंकी अब तहसीलदार की जिम्‍मेदारी संभालेंगी. पीसीएस परीक्षा 2021 में पायल ने 41वीं रैंक हासिल की है.

    पायल सोलंकी के पिता अनंतराम एसएसपी ऑफिस में बतौर हेड कांस्टेबल शिकायत प्रकोष्ठ में कार्यरत हैं. इस बीच तहसीलदार पद पर चयन होने के बाद न्यूज़ 18 लोकल की टीम ने पायल सोलंकी से बातचीत की. पेश हैं खास अंक.

    आपके शहर से (मेरठ)

  • आपका क्या सपना है?

    मेरा सपना आईएएस (IAS)अधिकारी बनने का है, जिसके लिए मैंने दो बार परीक्षा भी दी थी, लेकिन कुछ ही नंबरों के कारण चयन नहीं हो पाया. ऐसे में पिता के कहने पर यह पीसीएस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था. इसमें पहली बार में ही चयन हो गया है. हालांकि मुझे आईएएस अधिकारी बनकर जनता की सभी समस्याओं का निवारण करना है, इसलिए आगे भी तैयारी करती रहूंगी. वैसे जिस पद पर मेरा चयन हुआ है, उस पद पर रहते हुए जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी.
  • कभी असफलता से हिम्मत हारी हैं?

    वर्ष 2020 में हिम्मत टूट चुकी थी. रात भर रोई भी थी, लेकिन छोटी बहन ने हिम्मत दी. उसी हिम्मत के बदौलत मैंने सोचा कि रोने से कुछ नहीं होता. असफलता मिली है, लेकिन इसी असफलता को अपनी सफलता में बदलूंगी. उस दिन से अपने सपने को पूरा करने के लिए लग गई.
  • कितना समय स्टडी पर देती थीं?

    मैं ये तो नहीं कहूंगी कि मैंने 16 से 18 घंटे पढ़ाई की, क्योंकि यह तो एक मशीन होने जैसा होगा. मैंने 7 से 8 घंटे तक की पढ़ाई की है. जिन टॉपिक को लेकर ज्यादा असमंजस की स्थिति रहती थी. उन सभी विषय का अच्छे से अध्ययन किया. वहीं परीक्षाओं के समय जरूर 10 से 12 घंटे पढ़ाई की.
  • युवा परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?

    किसी भी कंपटीशन की तैयारी करनी है, तो शुरू से ही अपने सिलेबस पर फोकस करना चाहिए. हम सिलेबस का अच्छे से अध्ययन कर लेते हैं और तब एग्जाम देने जाते हैं, तो हमें सभी चीजें याद रहती हैं. जब हम घंटों पढ़ाई करते हैं और हमारा सब्जेक्ट क्लियर नहीं होता, तो हम परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर सकते. ऐसे में अपने सभी सब्जेक्ट को क्लियर करते हुए ही तैयारी करें.
  • Tags: Meerut news, PCS Exam 2022, Success Story

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें