रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठ. मेरठ की पहचान देश-दुनिया में खेल-खिलाड़ी और खेल के सामान बनाने के लिए भी होती है. यही कारण है कि वेस्ट यूपी के मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्टेडियम में क्रिकेट के क्षेत्र में अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रदेश भर से खिलाड़ी पहुंचते हैं. लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों के सामने अब भविष्य सवारने की चुनौती बन गई है. आखिरकार खिलाड़ियों की क्या है समस्या और क्यों ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है. चलिए विस्तार से बताते हैं…
दरअसल खिलाड़ियों का कहना है कि, वह निरंतर प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं. जबकि वह यह सोचकर यहां आएं थे कि, यहां बेहतर प्रशिक्षण के साथ अपने खेल को संवार देगे. क्रिकेट खिलाड़ी निखिल के अनुसार 5 महीने से ग्राउंड में नियमित रूप से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है, “जिस मानक के अनुसार पिच होनी चाहिए. वह नहीं है ऐसे में खेलते समय डर भी लगता है कि कहीं अधिक उछाल के कारण किसी को चोट ना लग जाए. इसी वजह से वह नियमित प्रैक्टिस करने से परहेज कर रहे हैं. खिलाड़ी आंसू का कहना है कि, लगभग 5 महीने से प्रैक्टिस नहीं होने के कारण आप अपना भविष्य भी खतरे में नजर आने लगा है.
खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: क्षेत्रीय खेल अधिकारी
खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर News 18 local की टीम ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह से बात की. योगेंद्र पाल जी का कहना है कि, पिच को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है. एक माह के अंदर खिलाड़ियों को पिच उपलब्ध करा दी जाएगी. जिससे कि वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रेक्टिस कर पाए. साथ ही उनका कहना है कि, ग्राउंड में अन्य विभिन्न खेल के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस करते हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों का ध्यान देते हुए मैदान की स्थिति को बेहतर कराया जा रहा है. ऐसे में जल्द ही क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
बताते चलें कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के ट्रायल में सिलेक्ट हुए खिलाड़ी हॉस्टल में रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. लेकिन स्टेडियम में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की वजह से जो ग्राउंड है उसमें उथल-पुथल की स्थिति देखने को मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket new, Meerut news