होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Women IPL ने स्पोर्ट्स मार्केट में बढ़ाई रौनक, एयरो बैट है महिला क्रिकेटर्स की पहली पसंद, जानें खासियत

Women IPL ने स्पोर्ट्स मार्केट में बढ़ाई रौनक, एयरो बैट है महिला क्रिकेटर्स की पहली पसंद, जानें खासियत

X
प्रतीकात्मक

प्रतीकात्मक फोटो

महिला आईपीएल की शुरुआत होने के बाद बेटियों में क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. जिसका नजारा आपको मेरठ की स्पोर्ट्स ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विशाल भटनागर
मेरठः महिला आईपीएल की शुरुआत होने के बाद अब बेटियों में भी क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ने लगा है. देशभर के विभिन्न एकेडमी में आपको बेटियां क्रिकेट की बारीकियां सीखते हुए नजर आएंगी. बेटियों के बढ़ते रुझान को देखते हुए स्पोर्ट्स मार्केट में बड़ी मात्रा में एयरो बैट तैयार किए जा रहे हैं. जिसके माध्यम से महिला क्रिकेटर को खेलने में काफी आसानी होती है .

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की बात की जाए तो वह एयरो बैट से खेलना पसंद करती है. इसके वजन की अगर हम बात करें तो 1 किलो 100 ग्राम इसका वजन होता है. बड़ी संख्या में इन बैट की खरीदारी होती है. पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से तुलना करे तो वह फुल साइज के बैट से खेलना पसंद करते हैं. जिसका वजन 1 किलो 200 ग्राम बैट होता है.

आईपीएल से व्यापार को मिलती है राहत
मेरठ सूरज कुंड स्पोर्ट्स व्यापार के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने News18local से खास बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल सपोर्ट कारोबार को काफी फायदा होता है. ऐसे में महिला आईपीएल की पहल और भी अच्छी है. उन्होंने बताया कि वैसे तो महिलाएं क्रिकेटर सभी बल्ले से खेल लेती हैं.लेकिन एयरो बैट की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. वजन से लेकर साइड तक सभी मानकों के अनुरूप ही रखे जाते हैं.

आपके शहर से (मेरठ)

विदेशी खिलाड़ी भी खेलना पसंद करते हैं
बताते चलें कि मेरठ की स्पोर्ट्स सामग्री विश्वविख्यात है. यहां के बने बैट से भारतीय नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी खेलना पसंद करते हैं. इसीलिए बड़ी मात्रा में विदेशों में भी यहां से बल्ले निर्यात होते है. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी तो मेरठ आकर अपने लिए खास तौर पर डिजाइन तैयार कराते है. इतना ही नहीं महिला आईपीएल में भी यहां से बैट भेजे गए हैं.

Tags: Meerut news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें