रिपोर्ट : विशाल भटनागर
मेरठः जिन लोगों का कभी अपराध से बेहद करीबी नाता था. वही अपराधी अब आपको अंग्रेजी बोलते हुए नजर आएंगे. जैसे वह विदेश से पढ़ कर आए हो. जी हां मेरठ जिला कारागार चौधरी चरण सिंह में कैदियों में स्किल डेवलपमेंट के तहत इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया जा रहा है. ताकि वह जेल के अंदर रहकर अपनी जिंदगी को संवार सके और जब वह बाहर निकले तो एक उनका एक अलग ही रूप नजर आए.
जिला कारागार में कुछ ही दिन पहले इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत की गई थी. अगर आप इस समय मेरठ जेल में कैदियों को अंग्रेजी बोलते हुए सुनेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे. वह इतने बेहतर तरीके से अंग्रेजी में संवाद कर रहे है. यह दृश्य अपने आप में अनोखा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि जेल में बंद कैदियों में सकारात्मक बदलाव लाया जाए . जब वह सजा काटकर यहां से बाहर जाए तो एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हुए रोजगार आसानी से प्राप्त कर सके इसीलिए विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्स को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है .
बढ़ रहा कैदियों का रुझान
जिला कारागार में इंडिया विजन फाउंडेशन संस्था के तत्वधान में लगभग 30 कैदी वर्तमान में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को कर रहे है. कैदियों में इंग्लिश के प्रति रुझान भी तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि अन्य बंदी भी इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करना चाहते है. जिसके लिए जेल प्रशासन द्वारा समय सारणी तैयार की जा रही है. जिससे हर कोई इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कर सके . बताते चलें कि जिला कारागार में बंद बंदियों के लिए अन्य प्रकार के भी कोर्स कराए जाते है. जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, Uttar Pradesh News Hindi