प्रतीकात्मक तस्वीर.
रिपोर्ट-विशाल भटनागर
मेरठः यूपी बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं का भंवर फरवरी माह में शुरू हो रहा है. ऐसे में जो भी युवा परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं. वह सभी परीक्षाओं को लेकर कुछ बातों का खास ध्यान रखें. जिससे कि उन्हें अच्छे मार्क्स मिले. तो आज ऐसे ही कुछ टिप्स हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं जो कि विशेषज्ञ द्वारा दिए गए हैं.
सहायक प्रोफेसर प्रवीण पंवार ने बताया कि जो युवा पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं. वह परीक्षा कॉपी में एंट्री बेहद सावधानी के साथ करे. उसके बाद जो आपको प्रश्न पत्र मिलेगा. उस प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों का अच्छे से अध्ययन करें. अध्ययन करने के बाद जिस प्रश्न का आपको आंसर आता हो पहले उसको लिखना शुरु कर दें. क्योंकि देखा जाता है. जैसे ही पेपर मिलने लगता है. तो परीक्षार्थी उसे देखकर काफी परेशान हो जाते हैं. जिससे कि कई बार सब कुछ जो याद भी होता है. उसको भी भूल जाते हैं. गलत आंसर लिख देते है.
राइटिंग पर दें विशेष ध्यान
जो भी युवा पेपरों को लिख रहे हैं. उन युवाओं को राइटिंग पर अवश्य ध्यान देना चाहिए. कई बार हमें सब कुछ तो आता है. लेकिन हम लिखने के समय मात्राओं के साथ-साथ फार्मूला में गलती कर देते हैं. जिससे आपका नंबर भी काटा जाता है. अगर आप सुंदर राइटिंग में प्रश्नों का उत्तर लिखेंगे. तो एग्जामिनर आपको उसी के अनुसार बेहतर अंक भी देगा.
समय अनुसार करें पढ़ाई
वैसे तो परीक्षाओं में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में जिस सब्जेक्ट को आप ज्यादा कठिन मानते हैं. उसका समय निर्धारित कर लें. उस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें. साथ ही साथ जो अन्य विषय हैं. उनका भी रिवीजन जारी रखें. यही नहीं पिछले 5 साल के जो भी प्रश्नपत्र हैं. उनका हल करना शुरू कर दें. साथ हीअगर आप किसी भी विषय का आंसर लिख रहे हैं. तो जो क्रम हैउन क्रम को हाइलाइट करते हुए एक-एक बिंदु को दर्शाए. जिससे कि एग्जामिनर आसानी से आपकेउत्तर का आंकलन कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Meerut news, Uttar pradesh news