VIDEO: 12 घंटे बाद भी नहीं बचाई जा सकी बोरवेल में गिरी मासूम
करीब 12 घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जब मासूम को बोरवेल से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी है
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: April 3, 2018, 11:12 AM IST
मिर्ज़ापुर जिले में सोमवार को 70 फीट गहरे एक बोरवेल में गिरी मासूम को एनडीआरफ टीम द्वारा चलाए गए लंबे रिस्क्यु ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका. करीब 12 घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जब मासूम को बोरवेल से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के बनकी गांव की ढाई वर्षीय मासूम गीतांजली दोपहर में खेलते-खेलते 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. शुरुआत में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोरवेल के समानांतर खुदाई करवाकर मासूम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली, तो वाराणसी से एनडीआरफ की टीम बुलाई गई.
बताया जाता है देर रात तक पूरा सरकारी महकमा और एनडीआरफ टीम मासूम को बचाने में जुटा रहा, लेकिन सुबह 3 बजे जब मासूम को बोरवेल से बाहर निकालने में कामयाबी मिली तो मासूम मृत पाई गई.
पुलिस के मुताबिक बोरवेल से निकालने के बाद मासूम को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के बनकी गांव की ढाई वर्षीय मासूम गीतांजली दोपहर में खेलते-खेलते 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. शुरुआत में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जेसीबी की मदद से बोरवेल के समानांतर खुदाई करवाकर मासूम को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली, तो वाराणसी से एनडीआरफ की टीम बुलाई गई.
बताया जाता है देर रात तक पूरा सरकारी महकमा और एनडीआरफ टीम मासूम को बचाने में जुटा रहा, लेकिन सुबह 3 बजे जब मासूम को बोरवेल से बाहर निकालने में कामयाबी मिली तो मासूम मृत पाई गई.
पुलिस के मुताबिक बोरवेल से निकालने के बाद मासूम को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम की मौत हो गई थी.