होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Bear Attack: मिर्जापुर में भालू ने कई ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला, लोगों ने घर में किया बंद

Bear Attack: मिर्जापुर में भालू ने कई ग्रामीणों पर किया जानलेवा हमला, लोगों ने घर में किया बंद

भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला

भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला

Mirzapur News: मिर्जापुर के डीएफओ अरविंद राज ने बताया कि ग्रामीणों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी. सूचना के मिलते ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मंगला तिवारी

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र में बुधवार को अचानक जंगली भालू के आ जाने से लोगों में दहशत फैल गई. भालू ने एक के बाद एक कई ग्रामीणों पर हमला किया. दहशत से गांव के लोग अपने को घरों में कैद कर मकानों की छत पर चढ़ गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भालू की तलाश कर रही है.

बता दें कि, मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के नेगुराबान सिंह गांव में बुधवार को जंगल से भटकर भालू रिहायशी इलाके में पहुंच गया. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने भालू को देखते ही शोर मचाने लगे, जिससे भालू अरहर के खेत में जाकर छिप गया. जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब भालू को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो भालू ने खेत से निकल कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया.

भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला
भालू के हमले से यादवपुर गांव की तानिया उम्र 16 वर्ष, नकिता उम्र 18 वर्ष व सियाराम उम्र 65 वर्ष घायल हो गए. इसके बाद भालू वहां से बिहसड़ा मुराजपुर भागा, जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो वहां भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसमें सुरेश उम्र 40 वर्ष, विकास उम्र 30 वर्ष, पार्वती उम्र 50 वर्ष व विनय उम्र 27 वर्ष घायल हो गए. इसके बाद भालू खाली पड़े तेजू बिंद के मकान में घुस गया. पीछा करते हुए पहुंची वन विभाग की टीम ने बाहर से दरवाजा बंद कर घेराबंदी कर दी है.

मौके पर वन कर्मी है मौजूद: डीएफओ
मिर्जापुर के डीएफओ अरविंद राज ने बताया कि ग्रामीणों ने भालू के दिखाई देने की सूचना दी थी. सूचना के मिलते ही तत्काल उप प्रभागीय वनाधिकारी के साथ वन रेंजर मौके पर पहुंच गए है. ग्रामीणों के शोर मचाने और दौड़ाने की वजह से भालू ने हमला कर दिया था, जिससे कुछ ग्रामीणों को चोटे आई हैं. अभी भालू एक खाली घर में छिपा हुआ है, पिजड़ा मंगाया गया है, आते ही भालू को पकड़ लिया जाएगा.

Tags: Bear, Mirzapur news, Up forest department, UP news, UP police, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें