मिर्जापुर: रोशनदान के रास्ते अस्पताल से भागा कोरोना का संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप

वैज्ञानिकों के मुताबिक ये एक एयरबॉर्न डिजिज़ है और तेजी है फैल रहा है.
Coronavirus: नेपाल से लौटे युवक को बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद मंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: March 17, 2020, 9:27 AM IST
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कोरोना (Coronavirus) का एक संदिग्ध मरीज अस्पताल का रोशनदान तोड़कर भाग गया. मरीज के भागने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सोमवार देर रात मरीज को दोबारा उसी के घर से पकड़कर अस्पताल में एडमिट कराया गया. बता दें कि नेपाल से लौटे युवक को बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद मंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. कोरोना का संदिग्ध मरीज सोमवार की रात रोशनदान तोड़कर भाग निकला था. जानकारी मिलते ही अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल अलर्ट जारी करते हुए जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई.
मरीज को सोमवार की सुबह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल में जापान, दुबई और काठमांडु से लौटे तीन संदिग्ध भर्ती हैं. इनमें जापान से लौटे युवक को एक कमरे में जबकि दुबई और काठमांडू से लौटे संदिग्ध को दूसरे कमरे में रखा गया था. काठमांडू से लौटे संदिग्ध का अभी सैंपल नहीं लिया गया था. रात लगभग आठ बजे वह बाथरूम का रोशनदान तोड़कर भाग निकला.
एसआईसी डॉ आलोक कुमार ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और मरीज को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया. करीब तीन घंटे बाद रात 11 बजे घर से ही उसे दोबारा पकड़ लिया गया. फिलहाल मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. मंगलवार को उसका सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.
(इनपुट: सुमित गर्ग)ये भी पढ़ें:COVID-19: विश्वनाथ मंदिर में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, भक्त हो रहे सेनिटाइज
Corona Virus का खौफ: लखनऊ में 23 मार्च तक चिड़ियाघर बंद करने का फैसला
मरीज को सोमवार की सुबह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. अस्पताल में जापान, दुबई और काठमांडु से लौटे तीन संदिग्ध भर्ती हैं. इनमें जापान से लौटे युवक को एक कमरे में जबकि दुबई और काठमांडू से लौटे संदिग्ध को दूसरे कमरे में रखा गया था. काठमांडू से लौटे संदिग्ध का अभी सैंपल नहीं लिया गया था. रात लगभग आठ बजे वह बाथरूम का रोशनदान तोड़कर भाग निकला.
एसआईसी डॉ आलोक कुमार ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और मरीज को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया. करीब तीन घंटे बाद रात 11 बजे घर से ही उसे दोबारा पकड़ लिया गया. फिलहाल मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. मंगलवार को उसका सैंपल लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.
(इनपुट: सुमित गर्ग)ये भी पढ़ें:COVID-19: विश्वनाथ मंदिर में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, भक्त हो रहे सेनिटाइज
Corona Virus का खौफ: लखनऊ में 23 मार्च तक चिड़ियाघर बंद करने का फैसला