होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Navratri 2023: मिर्जापुर में उड़ते दिखे हनुमान जी, भगवान को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

Navratri 2023: मिर्जापुर में उड़ते दिखे हनुमान जी, भगवान को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

विंध्य महोत्सव में हनुमान जी को देखने उमड़ा जनसैलाब.

विंध्य महोत्सव में हनुमान जी को देखने उमड़ा जनसैलाब.

Mirzapur News: विंध्याचल के रोडवेज परिसर में आयोजित विन्ध्य महोत्सव में भक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आनंद ले रहे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- मंगला तिवारी

मिर्जापुर. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में विंध्य महोत्सव मनाया जा रहा है. मिर्जापुर में विंध्याचल के रोडवेज परिसर में आयोजित विन्ध्य महोत्सव में भक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आनंद ले रहे हैं. इसी क्रम में नवरात्रि मेले के छठवें दिन ब्रज के कलाकारों की ओर से हनुमान जी की झांकी की प्रस्तुति की है.

विंध्य महोत्सव के पंडाल में कलाकारों ने अपने गायन एवं नृत्य से श्रद्धालुओं को सम्मोहित कर लिया. बृज लोक कला फाउंडेशन के कलाकार सौरभ शर्मा ने बजरंगबली की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. बृज लोक कला फाउंडेशन की ओर से विंध्य महोत्सव में उड़ते हुए बालाजी की मनमोहक झांकी पेश की गई. जिसे देखकर पंडाल में उपस्थित जन समूह मंत्रमुग्ध हो गया.

कलाकारों को सरकार कर चुकी है सम्मानित

उड़ते हुए बजरंगबली की झांकी को देखकर समूचा पंडाल जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया.  वहीं हनुमान जी के हाथ से फल लेने के अलावा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की होड़ लगी रही.
बृज लोक कला फाउंडेशन के कलाकार देश के साथ ही विदेशों में भी मथुरा के लोक संस्कृति का डंका बजा रहे हैं. इनको भारत सरकार कीओर से कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.

Tags: Latest hindi news, Mirzapur news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें