सब्जी की खेती पर मिलेगा अनुदान.
रिर्पोट- मंगला तिवारी
मिर्जापुर. देश में किसानों का पारंपरिक फसलों की बजाए सब्जी, फूल, फल और औषधी जैसी बागवानी फसलों की खेती के तरफ रुझान बढ़ा है. हालांकि बागवानी फसलों का चलन बढ़ने से पारंपरिक खेती करना किसान बंद नहीं किए हैं. कम समय में तैयार होने के साथ ही इन फसलों में लागत भी कम आती है. साथ ही मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि बाजार में सब्जी फसलों की डिमांड काफी ज्यादा होती है. इस वजह से सब्जियां उगाने के लिए बागवानी विभाग भी किसानों को सरकारी मदद दे रहा है.
मिर्जापुर के जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि सब्जी की अधिक से अधिक खेती हो. ऐसे में जो भी किसान सब्जी की खेती करना चाहते हैं, उनको सरकार की तरफ से अनुदान प्रदान किया जाता है. हरी सब्जियों के साथ ही प्याज और लहसुन पर भी अनुदान है. सरकार के इस फैसले से न सिर्फ किसानों की आय बढ़ने में मदद मिलती है, बल्कि सब्जी की बढ़ती मांगों की भी पूर्ति होने में आसानी होती है.
किसान ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन: जिला उद्यान अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम ने बताया कि सरकार हरी सब्जियों की खेती पर प्रति हेक्टेयर 20 हजार रुपए की मदद देती है. इसमें टमाटर, कद्दु, लौकी, करैला, तरोई, खीरा आदि सब्जियां शामिल हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही किसान dbt.uphurticulture.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी किसान सब्जी की खेती करते हैं या करने के इच्छुक हो, वो उद्यान विभाग के नर्सरी से बीज खरीद सकते हैं. मेवा राम ने बताया कि उद्यान विभाग के नर्सरी से किसानों को प्याज की खेती के लिए बीज फ्री दिया जाता है.
.
Tags: Latest hindi news, Mirzapur City News, UP news