होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /कमरे में ही बैठी रह गई दुल्हन, दूल्हा मंडप से गहने लेकर हो गया फरार

कमरे में ही बैठी रह गई दुल्हन, दूल्हा मंडप से गहने लेकर हो गया फरार

गोड्डा में जब लड़की खुद ससुराल पहुंची तो उसे देखकर दुल्हन फरार हो गया.

गोड्डा में जब लड़की खुद ससुराल पहुंची तो उसे देखकर दुल्हन फरार हो गया.

Mirzapur News: मंडप पर सिंदूरदान आदि होने के बाद दूल्हे ने बाइक की मांग कर दी. इस तरह अचानक बाइक की मांग से वधुपक्ष सकत ...अधिक पढ़ें

    मिर्जापुर. शादी-ब्याह का माहौल यूं तो खुशियों से भरा होता है, लेकिन कभी-कभी यह गम गुस्से में भी बदल जाता है. कुछ ऐसा ही एक नजारा मिर्जापुर (Mirzapur News) में कटरा कोतवाली इलाके के इमलहा रोड पर में एक शादी के दौरान देखने को मिला. यहां एक स्कूल में शनिवार रात हुई शादी में वधु पक्ष पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

    दरअसल विवाह समारोह में सिंदूरदान के बाद दूल्हा बाइक की डिमांड करने लगा और इसी दौरान दुल्हन के परिवार की तरफ से मंडप पर चढ़ाए गए जेवर लेकर फरार हो गया. उसकी इस करतूत में दूल्हे के परिवारवाले भी शामिल हो गए.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से शनिवार शाम यहां कोतवाली इलाके में बारात आई. पूरे धूम-धाम के साथ वर पक्ष का द्वारचार हुआ. इसके बाद दूल्हे को मंडप पर ले जाया गया, जहां सिंदूरदान जैसे वैवाहिक कार्यक्रम पूरे वैदिक रीति से संपन्न हुए. इसी दौरान ने दूल्हे से बाइक की मांग कर दी. इस तरह अचानक बाइक की मांग से वधुपक्ष सकते में आ गया. उन्होंने लड़के और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की. हालांकि लड़का बाइक की मांग से डिगने को तैयार नहीं था. ऐसे में माहौल तनावपूर्ण होता गया.

    ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम का PM मोदी आज करेंगे लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी ये 10 खास सुविधाएं

    तनाव देख दुल्हन मंडप से उठ एक कमरे में चली गई

    दुल्हन की चाची ने बताया कि माहौल खराब होता देख मैं लड़की मंडप से उठकर धर्मशाला के एक कमरे में लेकर चली गई. मैंने सोचा था कि सब बात ठीक हो जाएगी तो वापस मंडप लेकर आ जाऊंगी. इस बीच दूल्हा और उसके परिवार के लोग वधू पक्ष की ओर से चढ़ावे के लिए मंडप में आये सोना लेकर वहां से उठ गए. हमने सोचा कि वे लोग कहीं आस-पास ही होंगे, लेकिन काफी ढूंढने पर भी उनका पता नहीं चला. वह कहती हैं, ‘मेरी लड़की कमरे में ही बैठकर इंतजार करती रह गई और दूल्हा उसके जेवर लेकर फरार हो गया.

    ये भी पढ़ें- अंग्रेजों ने मुस्लिम रेजीमेंट नहीं बनाई, हम भी छांटेंगे हिंदुस्तान में किसको रहना है- नरेश अग्रवाल

    कोतवाली में तहरीर

    दुल्हन की चाची ने बताया कि उन लोगों ने वर पक्ष को काफी ढूंढा और आखिर में थक-हार कर कटकरा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दूल्हे का पता लगाने की गुहार लगाई है.

    Tags: Mirzapur news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें