UPSC: अपर पुलिस अधीक्षक के बेटे आदित्य वर्मा ने हासिल की 200वीं रैंक
मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर में पुलिस महकमे में तैनात अपर पुलिस अधिकारी संजय वर्मा के बेटे आदित्य वर्मा ने UPSC की परीक्षा में 200वीं रैंक हासिल की है. आदित्य वर्मा ने पहले ही प्रयास में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया. खास बात यह है कि आदित्य ने महज 22 वर्ष 6 महीने की उम्र में ही इस सफलता को हासिल किया. आदित्य वर्मा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लखनऊ पब्लिक स्कूल से की. वहीं से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर दिल्ली चले गये, जहां से बीटेक किया.
आदित्य वर्मा ने एमटेक के बजाय संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू की, जिसमें पहले प्रयास में ही उन्होंने सफलता हासिल किया. परीक्षा पास करने के बाद आदित्य वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और मां को दिया. उन्होंने कहा कि उन्हीं की प्रेणना से यह उपलब्धि हासिल हुई है. आदित्य ने कहा कि पिता को पुलिस अधिकारी के रूप में गरीबों की सेवा करते हुए देखा तो वहीं से प्रेणना मिली कि आईपीएस बन कर देश सेवा करूं.
परिवार में खुशी
वहीं बेटे की सफलता पर परिवार काफी खुश है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि यह संघर्ष और मेहनत के बाद मिली सफलता है. मेरे पास इसके अलावा कुछ कहने के लिए शब्द नहीं है. उधर मां भी बेटे की सफलता से फूली नहीं समा रहीं. बता दें कि सोमवार शाम लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी 2021 का परिणाम घोषित किया. पहले चार स्थानों पर बेटियों का कब्ज़ा रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mirzapur news, Upsc exam 2021, Upsc exam result
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!