मिड डे मील में बच्चों को नमक-रोटी परोसने के मामले में BSA सहित 2 को नोटिस, 2 निलंबित

डीएम मिर्जापुर अनुराग पटेल ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिर्जापुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल (Government Primary School) में मिडडे मील (Mid-day meal) के दौरान बच्चों को नमक-रोटी (Salt and Bread) परोसे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: August 23, 2019, 12:48 PM IST
मिर्जापुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल (Government Primary School) में मिडडे मील (Mid-day meal) के दौरान बच्चों को नमक-रोटी (Salt and Bread) परोसे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले में मिर्जापुर के डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि स्कूल में मिड डे मील के दौरान बच्चों को रोटी नमक परोसे जाने के मामले में बीएसए के माध्यम से जांच कराई है. वहीं तहसील के माध्यम से जांच भी कराई है. दोनों ही जांचों में रोटी नमक परोसने की बात सच पाई गई है. डीएम ने कहा कि पता चला है कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका का जुलाई से वेतन रोका गया है और स्कूल का प्रभार दूसरे प्रधानाध्यापक मुरारी को दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुरारी की गलती पता चली है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर सुपरविजन करने वाले अरविंद त्रिपाठी को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी का भी दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का निरीक्षण करेगा, उन्हें भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएम ने कहा कि इसके अलावा बीएसए को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब आने पर उचित कार्रवाई होगी.
बच्चों को लाइन से बिठाया और परोसी रोटी के साथ नमक
उधर बता दें अहरौरा स्थित ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिडडे मील के लिए दोपहर लाइन से थाली लेकर बिठाया गया. इसके बाद स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चों की थाली में नमक और सूखी रोटी परोसी.बच्चो ने रोटी में नमक लगाकर खाया. बता दें इस स्कूल में लगभग 100 के करीब बच्चे हैं. स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षा मित्र का कहना है की यह देखकर अच्छा नहीं लग रहा, पर मजबूरी है. टीचर भी स्वीकार कर रहे हैं कि लंबे समय से मिडडे मिल को लेकर दुर्व्यवस्था है. इसका स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं. मगर कोई नहीं सुनता है इसलिए व्यवस्था नहीं हो पाती है. मजबूरन बच्चों को यही खाना दिया जाता है. वहीं स्कूल के बच्चों का कहना है कि आज नमक रोटी खाने को मिला है, इससे पहले नमक भात (चावल) भी खाने को मिला था.
ये भी पढ़ें:
मिर्जापुर में सरकारी प्राथमिक स्कूल का हाल: बच्चों को मिडडे मील में परोसी जा रही नमक-रोटी
मिड डे मील में नमक-रोटी: एक्शन से होगी काम की शुरुआत- मंत्री
उन्होंने कहा कि मामले में प्रथम दृष्टया मुरारी की गलती पता चली है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर सुपरविजन करने वाले अरविंद त्रिपाठी को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी का भी दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों का निरीक्षण करेगा, उन्हें भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है. डीएम ने कहा कि इसके अलावा बीएसए को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब आने पर उचित कार्रवाई होगी.
बच्चों को लाइन से बिठाया और परोसी रोटी के साथ नमक
उधर बता दें अहरौरा स्थित ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिडडे मील के लिए दोपहर लाइन से थाली लेकर बिठाया गया. इसके बाद स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चों की थाली में नमक और सूखी रोटी परोसी.बच्चो ने रोटी में नमक लगाकर खाया. बता दें इस स्कूल में लगभग 100 के करीब बच्चे हैं. स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षा मित्र का कहना है की यह देखकर अच्छा नहीं लग रहा, पर मजबूरी है. टीचर भी स्वीकार कर रहे हैं कि लंबे समय से मिडडे मिल को लेकर दुर्व्यवस्था है. इसका स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं. मगर कोई नहीं सुनता है इसलिए व्यवस्था नहीं हो पाती है. मजबूरन बच्चों को यही खाना दिया जाता है. वहीं स्कूल के बच्चों का कहना है कि आज नमक रोटी खाने को मिला है, इससे पहले नमक भात (चावल) भी खाने को मिला था.
ये भी पढ़ें:
मिर्जापुर में सरकारी प्राथमिक स्कूल का हाल: बच्चों को मिडडे मील में परोसी जा रही नमक-रोटी
मिड डे मील में नमक-रोटी: एक्शन से होगी काम की शुरुआत- मंत्री