उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छोटी गुदरी इलाके में बुधवार तड़के एक मकान की छत भरभराकर (Roof Collapse) गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलवे में दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। जब तक सभी को मलबे से बाहर निकाला गया तो सभी की मौत हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुराने मकान में किराये पर रह रहे थे. हादसे में मां-बाप और तीन बच्चे मलबे में दब गए.
करीब सुबह 3 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी होने पर पहले आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. पहले पिता और दो बच्चों का शव मिला। उसके बाद महिला और एक बच्चे का शव मिला।
उधर हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ मृतक परिवार के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख आर्थिक सहायता दिया जाएगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. सभी शवों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. मृतक के परिवार में अब सिर्फ एक बेटी बची है, जो बनारस में रहकर पढ़ाई कर रही है. जिलाधिकारी के मुताबिक परिवार का मुखिया वाटर मोटर रिपेयरिंग का काम करता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 08:06 IST